नगदा के यज्ञ आयोजन में पहुंचे मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
सागर 16 मई 2022 नगरीय विकास एवं मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के नगदा ग्राम पहुंच कर सिद्धेश्वर धाम तथा वहां चल रहे यज्ञ भगवान के दर्शन किए।
ज्ञातव्य है कि श्री बालवीर हनुमान मंदिर श्री सिद्धेश्वर धाम नगदा में चल रही 10 दिवसीय श्री राम मारूती महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें खुरई प्रवास के दौरान नगदा पहुंच कर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सिद्धेश्वर धाम के संत श्री रामाधार दास महाराज जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया और धर्म चर्चा की। स्थानीय ग्रामवासियों ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आत्मीय स्वागत कर विकास संबंधी स्थानीय मांगों से मंत्री को अवगत कराया।