लंबित प्रकरणों में तत्काल जबावदावा प्रस्तुत करें,पेय जल पर भी दिये कलेक्टर आर्य ने निर्देश
सागर 9 मई 2022। कलेक्टर दीपक आर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभाग तत्काल जबावदावा प्रस्तुत करें। संयुक्त आयुक्त लिटिगेशशन एवं समन्वय जबलपुर द्वारा संबंधित विभागों को लंबित प्रकरणों की सूची भेजी गई है। उन्होंने कहा है कि लंबित प्रकरणों में तत्काल जबाव दावा प्रस्तुत कर संयुक्त आयुक्त लिटिगेशन को जानकारी भेजकर कलेक्टर कार्यालय को अवगत करायें। बिलंव होने पर जबावदारी संबंधित अधिकारी की होगी।
साथ ही कलेक्टर दीपक आर्य लगातार संपूर्ण जिले में पेयजल की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा करते आ रहे हैं। उन्होंने समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत को पूर्व से ही स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में इस संबंध में विशेष रुप से सजग होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। जिस भी क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या आए उस पर त्वरित ध्यान देते हुए मौके पर जाकर निरीक्षण करें और आवश्यक कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में न केवल हमें क्षेत्रवासियों से सूचना मिल सकती है, बल्कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रोएक्टिव रहते हुए जलापूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए। जिस किसी क्षेत्र में किसी भी कारण से जलापूर्ति अवरुद्ध होना पाई जाती है, उसकी सूचना पंचायत सचिव, कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा कार्यकर्ता आदि किसी भी माध्यम से संबंधित अधिकारी तक पहुंचे जिससे समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि पेयजल आपूर्ति के विषय को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में समस्त पंचायतों को ग्रीन, येलो और रेड जोन में विभाजित किया गया था। कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि विशेष रूप से रेड जोन में आने वाली पंचायतों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाए और जलापूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए।
ख़ास ख़बरें
- 28 / 08 : Sagar : लोकायुक्त ने सरपंच की शिकायत पर समिति प्रबंधक को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा
- 28 / 08 : सागर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, ब्लू वेल्स स्कूल सहित 10 निजी विद्यालयो को कार्यवाई नोटिस
- 28 / 08 : सागर में यह 58 पुलिस अधिकारी कर्मचारी लगाए गए FRV में, नई पदस्थापना सूची जारी
- 28 / 08 : समय पर संपत्ति विवरण नहीं देने वाले IAS अफसरों की पदोन्नति पर लगेगा ब्रेक
- 28 / 08 : न्यायालय परिसर में फर्जी नोटरियो की होगी जाँच, अधिकृत नोटरी से ही कार्य कराए, बोले कलेक्टर
मैराथन बैठक- लंबित प्रकरणों में तत्काल जबावदावा प्रस्तुत करें,पेय जल पर भी दिये कलेक्टर आर्य ने निर्देश
KhabarKaAsar.com
Some Other News