बिजली, पानी की निरंतर आपूर्ति बनाए रखें – प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया
स्थानीय नागरिकों जनप्रतिनिधियों से लगातार करें संवाद
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
सागर 17 मई 2022 सागर जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने बिजली ,पानी की आपूर्ति एवं साफ- सफाई की व्यवस्था निरंतर बनाये रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों से स्थानीय अधिकारी लगातार संवाद भी करें । सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने यह निर्देश आज बंडा के रेस्ट हाउस में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दिए । इस अवसर पर बंडा ,शाहगढ़ के समस्त अधिकारी मौजूद थे ।
मंत्री श्री भदौरिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनप्रतिनिधियों ,स्थानीय नागरिकों से लगातार संवाद करें और उनकी बताई समस्याओं का निराकरण समय- सीमा में करें। मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि बिजली की आपूर्ति नगर में एवं किसानों के लिए खेत में लगातार मिले, इसकी समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि साफ- सफाई निरंतर की जाए ।
मंत्री श्री भदौरिया ने बंडा में ट्रैफिक जाम की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर -छतरपुर रोड पर पुलिस की लगातार मानीटरिंग रहे एवं ट्रैफिक जाम की स्थिति न बन पाए । इसका विशेष ध्यान रखें ।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ समस्त हितग्राहियों को मिले, इसकी भी प्रत्येक सप्ताह में समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं को सख्ती के साथ लागू कर उनका लाभ संबंधित तक पहुंचाएँ।
मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर सप्ताह के सातों दिन राशन वितरण हो ,इसका भी ध्यान रखा जाए । राशन पर्ची से वंचित व्यक्तियों के लिए तत्काल राशन पर्ची भी प्रदान की जाए। बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
बिजली, पानी की निरंतर आपूर्ति बनाए रखें – प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया
Published on


