1- निगम के दुकान का किराया जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2022
सागर/न.नि./दिनांक 25.05.2022/ वित्तीय वर्ष 2022-23 का बकाया दुकान किराया नगर निगम कार्यालय में जमा होना प्रारंभ हो गया है, जिसकी बिना अधिभार के जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2022 है। किराया के बिल निगम के कर संग्राहकों द्वारा वितरित किये जा चुके है साथ ही संबंधित दुकानदारों को मोबाईल पर भी एस.एम.एस.भेजे जा चुके है।
2- नाले-नालियों की सफाई,
सड़को के गड्डो की मरम्मत और लीकेजों की मरम्मत, अभियान चलाकर एक सप्ताह के भीतर की जावे- निगमायुक्त
नगर के सभी नाले-नालियों की सफाई , सड़को के गढ्ढो की मरम्मत और पेयजल पाईप लाईनों के लीकेजों की मरम्मत को अभियान चलाकर ठीक किया जायेगा, इस आषय के निर्देष संबंधित अधिकारियों को देते हुये नगर निगम आयुक्त चंद्रषेखर शुक्ला ने इन कार्यो को एक सप्ताह के भीतर करने को कहा है।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री शुक्ला ने वर्षा ऋतु के पूर्व समस्त नाला/ नालियों की सफाई हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी नाले-नालियों की अच्छे से सफाई करायी जाये ताकि कहीं जल ठहराव ना हो, साथ ही नाले / नालियों की सफाई के दौरान निकलने वाले मलवें की भी तत्काल सफाई करायी जाये ताकि मलमा पुनः नाले / नालियों में ना जाये।
इसी प्रकार शहर की सड़कों के गड्डो को भी चिन्हित कर उनकी एक सप्ताह के भीतर मरम्मत कराने के निर्देष देते हुये, पाईप लाईनों से लीकेजों के माध्यम से व्यर्थ बहने वाले पानी की रोकथाम हेतु लीकेजों को चिन्हित कर अभियान के रूप में उनकी मरम्मत की जाये, वार्डो में कहीं लीकेज है तो उसकी सूचना वार्ड दरोगा /जोन प्रभारी भी जल प्रदाय शाखा में दे ताकि उनकी भी मरम्मत की जा सकें।
3- शोक व्यक्त किया
सागर/न.नि./दिनांक 25.05.2022/केषवगंज वार्ड में प्रभारी सफाई दरोगा के पद पर कार्यरत कमल नरयावरे के आकस्मिक निधन हो जाने पर नगर निगम सभाकक्ष में शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें सहायक आयुक्त राजेष सिंह, संयुक्त कर्मचारी कल्याण मोर्चा से माधवप्रसाद कटारे, एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर विक्रम जैन, देवकुमार चौबे, शषांक जैन, कैलाष दुबे सहित अधिकारियों/कर्मचारियों और सफाई कामगार युनियन के अध्यक्ष सुदेष सनकत, राजेन्द्र सनकत सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनिट का मौन धारण कर ईष्वर से उनके परिवार को इस गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।