में अपनी बेटी के विवाह समारोह की तरह आयोजित कर रहा हूं यह कार्यक्रम – विधायक शैलेन्द्र जैन

पूरे भाव समर्पण के साथ किए गए कार्य हमेशा भव्य होते हैं- मंत्री श्री राजपूत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कन्याओं के लिए वरदान साबित हो रही है:- सांसद सिंह
मैं अपनी बेटी के विवाह समारोह की तरह आयोजित कर रहा हूं यह कार्यक्रम विधायक – श्री जैन
सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान के अंतर्गत प्रसिद्व क्षेत्र श्री बाला जी मंदिर परिसर में समारोह में लगभग 135 भव्य और गरिमामय माहौल में कन्याओं के विवाह सम्पन्न हुये जिसमें म.प्र.शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंदसिंह, सांसद राजबहादुरसिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदेश भाजपा मंत्री प्रभुदयाल पटैल, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति लता बानखेड़े, श्रीमति अनु जैन, संभाग आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ल, कलेक्टर दीपक आर्य, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुलसिंह सहित जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं और गणमान्य नागरिकों की स्थिति में विवाह सम्पन्न हुये। जिसमें अतिथियों द्वारा मौके पर नव विवाहितों को दाम्पत्य जीवन की शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम में पधारे परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंदसिंह ने इस कार्यक्रम को शासकीय औपचारिकता के स्थान पर पारिवारिक कार्यक्रम बनाने पर उन्होने विधायक शैलेन्द्र जैन एवं उनकी पत्नि श्रीमति अनु जैन की प्रशंसा करते हुये कहा कि उन्होने सब कुछ तैयारिया ऐसी की है जेसे परिवार का विवाह हो, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि बढ़ोत्तरी करने पर मान.मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आने जाने की सुविधा बढ़ाने हेतु ग्रामीण परिवहन सेवा की शुरूआत की जा रही है जिसमें प्रारंभिक तौर पर 100 बसें आयी है पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत विदिशा से शुरूआत की की जा रही है आगे उन्होने विधायक श्री जैन सहित जिला और निगम प्रशासन को इस सफल आयोजन पर बधाई देते हुये नव विवाहितों को सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर सागर सांसद राजबहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह का कार्यक्रम आज बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहा है क्योंकि पूर्व में जब बेटियां घर में जन्म लेती थी तो पूरा घर चिंता में रहता था कि बेटी की शादी कैसे होगी लेकिन आज मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना फार्म की जिसके माध्यम से आप बेटियां घर पर बोझ नहीं रह गई हैं और आप बेटियों की शादी निशुल्क एवं खुशी खुशी हो रही है उन्होंने कहा कि विधायक श्री जैन द्वारा जो आज कार्यक्रम आयोजित किया गया वह पूरा पारिवारिक कार्यक्रम जैसा लग रहा है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम सभी बेटा बेटी बहुत ही खुश एवं आनंदित होकर अपने नव जीवन की शुरुआत कर रहे हैं उनके लिए शुभ आशीष एवं शुभकामनाएं दी।

संभाग आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ला ने इस पुनीत अवसर पर वर-वधु को शुभकामनायें देते हुये कहा कि मान.मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम को विधायक श्री जैन द्वारा एक अभिभावक की तरह अपनी जिम्मेवारी निभा रहे है।
कार्यकम के प्रारंभ में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि 2 वर्ष कोविड काल में गुजर जाने के कारण वैवाहिक सम्मेलन संपन्न नहीं करा सके इस बार हमने यह आयोजन भव्य रुप से करने का निर्णय लिया है और इसमें हमारे लगभग 135 वर-वधु वैवाहिक बंधन में बध रहे हैं और इनका कन्यादान लेकर मैं और मेरी पत्नी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅ। यह सभी बेटियां मेरी अपनी बेटियांें के समान है और उनके भविष्य की चिंता भी मैं व्यक्तिगत रूप से करूंगा , क्योंकि यह कार्य करने से पूरे मन एवं आत्मा में खुशी का अनुभव ना केवल देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी को हो रहा है बल्कि मेरी धर्मपत्नी एवं पूरे परिवार सहित मेरे सहयोगियों को भी आनंद की अनुभूति हो रही है जिन्होंने विगत 15 दिवस में लगातार मेहनत करते हुये इस कार्यक्रम को पारिवारिक कार्यक्रम में बदल दिया ।
कार्यक्रम की शुरूआत विधायक शैलेन्द्र जैन द्वार अपनी पत्नि श्रीमति अनु जैन के साथ श्री गणेश पूजन करके की गई जिसमें मंत्री गोविंद सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुये।
पल को यादगार बनाने बनाये गये सेल्फी प्वाइंट:- वैवाहिक कार्यक्रम को यादगार बनाने स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जहॉ पर वर-वधु का नगर विधायक और भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा पुष वर्षाकर स्वागत किया और फोटो खिचवाये।
वर-वधु का मंच पर किया गया स्वागत:- सम्मेलन में शामिल समस्त जोड़ो को एक-एक करके मंच पर बुलाकर अतिथियों के समक्ष वरमाला पहनायी और उनको आशीर्वाद दिया। इस दौरान पूरे सम्मान के साथ विधायक और उनकी धर्मपत्नि ने प्रत्येक कन्या को दुलार करती नजर आयी।
बुन्देली परम्परा से घराती और बरातियों ने किया भोजन:- विवाह स्थल पर भोजन को बुन्देली परम्परा अनुसार छियौला के पत्तों की पत्तल और दोना में परोसया गया जहॉ बैठकर सभी ने भोजन ग्रहण किया और घरातियों और बरातियों के साथ सांसद राजबहादुरंिसंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भोजन किया। जिन्हें नव वर-वधु द्वारा भोजन परोसा गया। जिसके बदल में शगुन के तौर पर सांसद, विधायक एवं अधिकारियों ने उपहार स्वरूप पैसे भेंट किये। विवाह सम्मेलन में आये सभी नागरिकों को ठंडा पानी, और ठंडाई की व्यवस्था की गई थी।
वेदाचार्य खम्परिया जी ने सम्मान कराये विवाह:- सभी वर-वधुओं का विवाह वैदिक रीति से मंत्रोपचार के साथ वेदाचार्य श्री खम्परिया जी और उसने साथी पंडितों ने कराये।
वर-वधु को निजी वाहनों से घर रवाना किया:- वैवाहिक कार्यक्रम के पश्चात विधायक श्री जैन ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अनु जैन के साथ वर वधु को अपनी गाड़ियों के माध्यम से उनके घरों तक पूरे सा सम्मान विदा किया और उनको गृहस्थी का सामान भी अपनी गाड़ियों के माध्यम से घरों तक पहुंचाया। स्थल पर राधे-राधे संकीर्तन मंडल की भजनों की एवं विवाह गीत गाये गये।
कार्यक्रम के अंत में नव विवाहितों को फोटो,प्रमाण पत्र और राशि के चेक सहित उपहार सामग्री वितरित की गई। कार्यकम में बैण्ड पार्टी द्वारा गाजे बाजे के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डॉ वीरेन्द्र पाठक, श्रीमती संध्या भार्गव श्री श्याम तिवारी विनय मिश्रा जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह,, वृन्द्रावन अहिरवार, रीतेश मिश्रा, विक्रम सोनी, मनोज रैकवार, मनीष चौबे , श्रीमती प्रतिभा प्रतिभा चौबे, डॉ. ज्योति चौहान, नरेश यादव , जीवन जावेद, धर्मेन्द्र खटीक, चेतराम अहिरवार, महेश अहिरवार, पूर्व महापौर अनीता अहिरवार, मेघा दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित बडी संख्या में नागरिकगण तथा वर-वधु के परिजन उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top