विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर विवाह सम्मेलन की पूर्व संध्या पर हल्दी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
135 जोड़े आज बन्धेंगे वैवाहिक बंधन में, दूल्हे चलेंगे घोड़ी वधु जाएगी डोली में
सागर।मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सागर विधानसभा क्षेत्र के सामूहिक विवाह सम्मेलन के एक दिन पूर्व विधायक शैलेंद्र जैन की अर्धांगिनी श्रीमती अनु शैलेंद्र जैन ने हल्दी का कार्यक्रम आयोजित किया, कार्यक्रम में वधुओं को हल्दी की रस्म करते हुए उन्हें साड़ी और श्रृंगार की सामग्री प्रदान की और मंगल गीतों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में विधायक जैन भी उपस्थित रहे उन्होंने सप्तनीक बेटियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आगंतुक सभी वधू पक्ष के लोगों को भोजन की व्यवस्था की गई और वधुओं को उपहार सामग्री प्रदान की गई, आज विधायक जैन ने कार्यक्रम की सारी तैयारियों का जायजा लिया लगभग 135 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं अतिथियों के लिए अमृतवाणी आम का पना और छाछ की व्यवस्था की गई है बाराती और घरातियों के लिए बैठकर पंगत व्यवस्था की गई है वर वधु के लिए अलग से वाइट हाउस तैयार किया गया है मधुमेह को तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर की व्यवस्था रखी गई है दोनों पक्षों के लोगों के लिए प्रतीक्षा स्थल भी बनाए गए हैं 65 बेटियां तैयार की गई है इन के माध्यम से दो राउंड में ही वैवाहिक प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी, दहेज में विधायक जैन द्वारा अलग से चांदी के मंगलसूत्र के स्थान पर सोने के मंगलसूत्र व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि वधु के जीवन में मंगलसूत्र का बड़ा योगदान होता है और यह सोने का ही बने तो काफी अच्छा होता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संध्या भार्गव,मेघा दुबे, प्रतिभा रामेश्वर चौबे,यक्रति जाडिया इंदु चौधरी माला अहिरवार नीलम अहिरवार कल्पना पटेल निशा सिंदे रूबी पटेल अनिता अहिरवार रूपा राज जयश्री मनोरमा उपाध्याय मेघा मिश्रास्वाति हलवे संध्या भार्गव शैलबाला सुनाया हर्षा चोरसिया मधु मोर्य अनीता तिवारी उपस्थित रहीं।