रायफल पिस्टल एवं शॉटगन प्रतिभा चयन का
सागर में प्रथम चरण सम्पन्न
सागर 10 मई 2022 । राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल हेतु रायफल पिस्टल एवं शाटगन के लिए टेलेन्ट सर्च का आयोजन प्रदेष के जिलों में किया जा रहा है। इसी क्रम में सागर जिले में सोमवार को खेल परिसर सागर में शूटिंग प्रतिभा चयन कार्यक्रम प्रथम चरण जिसमें खिलाड़ियों की ऊॅचाई वजन व उम्र के ब्यौरे के साथ-साथ उनकी सीखने की क्षमता के आधार पर ट्रायल लिया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संचालनालय भोपाल से आये शूटिंग अकादमी के सभी प्रशिक्षक जयवर्धन सिंह-पिस्टल, वैभव शर्मा-रायफल, कु. अपराजिता सिंह-रायफल, इंद्रजीत सिक्दर – शाट गन कोच एवं वीनूराणा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं श्री प्रदीप अबिद्रा, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला सागर द्वारा सरस्वती जी के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शूटिंग अकादमी की तीनों विधाओं के विशेषज्ञ प्रशिक्षको द्वारा-शाटगन, पिस्टल, रायफल के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही संबंधित वेपन्स को कैसे हैन्डल करना है एवं उसके विषय में संपूर्ण जानकारी दी जाकर शूटिंग से संबंधित वीडियो दिखाया गया ।
म.प्र. में संचालित विश्व स्तरीय शूटिंग अकादमी को वीडियो के जरिये दिखाया गया तथा शूटिंग अकादमी स्थापना के पश्चात म.प्र. शूटिंग अकादमी द्वारा अर्जित पदक एवं उन खिलाड़ियों के विषय में भी बताया जाकर भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले सभी 70 खिलाड़ियों ने बारी-बारी से अपनी-अपनी विद्या में टारगेट लगाये एवं उच्च स्तर का प्रदर्शन किया।
प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर अकादमी के प्रशिक्षक जयवर्धन सिंह ने कहा कि सागर में आये प्रतिभागियों में प्रतिभा की कोई कमी नही है। निश्चित ही मेरे अन्य जिलो के भ्रमण के दौरान यहां के प्रतिभाओं से काफी उम्मीद है। ये निश्चित ही अगले चरण में प्रवेश पा सकते है। आपने वताया कि प्रथम चरण में यहां से चयनित प्रतिभागियों को मोबाईल पर एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित किया जाकर द्वितीय चरण हेतु भोपाल में शूटिंग अकादमी में ट्रायल का अवसर प्रदाय किया जाकर अगले चरण हेतु मौका दिया जायेगा।
उक्त चयन ट्रायल में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, एडवोकेट वीनू राणा, सभी खेल प्रशिक्षक प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्यामलाल पाल, उमेशचंद मोर्य, नफीस खान, अर्जुन सिंह रावत, एवं कार्यालयीन कर्मचारी, चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, रंजीत बैन, मिथलेश यादव, रामबाबू विश्वकर्मा, भीकम पटेल, विवेक सेन, रानू जाटव आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।