जल संकट के दृष्टिगत कलेक्टर ने बदौना ग्राम का कुंआ 30 जुलाई तक अधिग्रहण किया
सागर जिले की जनपद पंचायत सागर के ग्राम बदौना तह सागर क्षेत्रान्तर्गत घट रहे जल स्तर के कारण निकट भविष्य ( ग्रीष्मकाल ) में जनपद पंचायत सागर के ग्राम बदौना में भीषण जल संकट की स्थिति उत्पन्न होना संभावित है।
कलेक्टर दीपक आर्य ने ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 तथा संशोधित अधिनियम 2002 की धारा 4 (क) में निहित प्रावधानों के तहत जनपद पंचायत सागर के ग्राम बौना तहसील सागर अन्तर्गत बदौना निवासी रामगोपाल ठाकुर का कुंआ 30 जुलाई तक तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण किया है।
आदेश का उल्लंघन किये जाने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश जारी होने तक लागू रहेगा।