होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

एसआर-2 के बचे कार्य पूरे करें, स्मार्ट रोड किनारे उपलब्ध स्थलों पर व्यवस्थित पार्किंग बनाएं – कलेक्टर आर्य

स्मार्ट रोड किनारे उपलब्ध स्थलों पर व्यवस्थित पार्किंग बनाएं – कलेक्टर’ एसआर-2 के बचे हुए काम शीघ्रता से पूरे करें कलेक्टर ने ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

स्मार्ट रोड किनारे उपलब्ध स्थलों पर व्यवस्थित पार्किंग बनाएं – कलेक्टर’ एसआर-2 के बचे हुए काम शीघ्रता से पूरे करें कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

सागर 31 मई 2022 स्मार्ट रोड परियोजना में चयनित सड़कों के किनारे खाली स्थलों का आवश्यकतानुसार उपयोग कर व्यवस्थित पार्किंग का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ करें, जिससे वाहन चालकों को सुविधा मिले और सड़कें अव्यवस्थित तरीके से खड़े किए जाने वाले वाहनों की समस्या से मुक्त हो सकें। इससे स्थानीय नागरिकों को भी सुविधा होगी। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक आर्य ने मंगलवार को दिए। वे नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल चंद्रशेखर शुक्ला के साथ एसआर -2 के प्रगतिशील कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे।

कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि सड़क के किनारे बनाई गई यूटिलिटी डक्ट में बिजली लाइन आदि डालने का काम जल्दी पूरा कराएं और इस पर बनाए जाने वाले पाथ-वे का निर्माण प्रारम्भ करें।
जहाँ सड़क पर बिजली लाइन क्रासिंग की आवश्यकता है, वहाँ अंडरग्राउंड पाइप डालकर क्रासिंग कराएं। तिली चौराहे पर पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य तेजी से कराने के साथ ही चौराहे का निर्माण भी प्रारम्भ करें। एसआर-2 में बनाई गई सभी कल्वर्ट के पास यूटिलिटी डक्ट को इस प्रकार बनाएं कि कल्वर्ट का पानी बिना अवरोध के बहता रहे एवं इनकी सफाई आदि करने में आसानी हो। सड़क के सभी चैनेज़ आदि कि जानकारी संबंधित स्थल के पास पेंट कराएं। कालीचरण चौराहे पर रोड व ड्रेन डक्ट का लेवल एक समान रखें। इससे अधिक जगह मिलेगी व चौराहा और व्यवस्थित बन सकेगा।उन्होंने कालीचरण चौराहे पर पानी की पाइप लाइन डालने का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।साथ ही सिविल लाइन तक बिछाई गई पाइप लाइन की टेस्टिंग के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि शहीद कालीचरण की मूर्ति को स्थापित करने के लिए बनाए गए प्लेटफॉर्म के पास लैंडस्केपिंग, स्टोन वर्क आदि कर सुंदर बनाएं। इसके साथ ही ड्रेन, डक्ट की भी सफाई कराएं। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी, नगर पालिक निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

RNVLive

Total Visitors

6188440