पुलिस ने 2 घंटे मशक्कत कर ढूंढा 3 वर्ष की बच्ची को पिता ने दिया पुलिस को धन्यवाद
सागर। आज दिनांक 24 मई 2022 को योगेश श्रीवास्तव निवासी सदर मुहाल ने कैंट थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 3 वर्ष की बेटी कहीं खेलते खेलते चली गई है मैंने अपने परिवार एवं मोहल्ले वालों के साथ सभी जगह ढूंढ लिया है बच्चे कहीं नहीं मिल रही है कृपया मेरी बच्ची को खोजने में मदद करें सूचना को गंभीरता से लेते हुए कैंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने तुरंत अलग-अलग टीमें बनाकर सभी क्षेत्रों में भेजी एवं स्वयं भी बच्ची की तलाश में लग गए सोशल मीडिया पर भी सभी ड्यूटी रत पुलिसकर्मियों को भी बच्ची की जानकारी शेयर कर तलाश हेतु बताया गया । सभी टीमें तत्काल बच्ची की तलाश में लग गई 2 घंटे की मेहनत के बाद बच्ची सही सलामत गुरुगोविंद सिंह वार्ड में मिल गई जिसको पिता योगेश श्रीवास्तव के सुपुर्द किया गया पिता ने केंट एवं सागर पुलिस को दिल से धन्यवाद किया।