बम से स्कूलों को उडाने की धमकी देने वाला निकला बारवही कक्षा का नाबालिक छात्र, प्रोग्रामिंग और आई.पी. एड्रेस तकनीकी का है एक्सपर्ट, भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने दो दिन में किया ट्रेस और चौथे दिन तमिलनाडु पहुंचकर सेलम से पकडा
भोपाल के 11 से ज्यादा स्कूलो में दी थी बम होने की धमकी , नामी स्कूलो को धमकी भरे ईमेल कर बम से उडाने की फैलाई थी अफवाह ।
अपनी पहचान छुपाते हुए धमकी भरे ईमेल करने के लिये किया था तकनीकी दक्षता का इस्तेमाल।
टेलिग्राम पर अपना चेनल बनाकर अज्ञात एक अन्य आरोपी को बेचा मेल करने वाला प्रोग्राम।
200 डाॅलर में बेचा था प्रोग्राम।
आई.पी. प्रोग्रामिंग टेक्नाॅलाॅजी का मास्टर माइन्ड है आरोपी ।
भोपाल:- पुलिस ने बताया कि दिनांक 18 मई 2022 – वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन मे एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चैहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में भोपाल के नामी स्कूलो में बम की अफवाह भरे ईमेल भेजने वाले शातिर आरोपी को जिला भोपाल सायबर एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने सेलम तमिलनाडु से पकडा। आरोपी के नाबालिक होने के कारण नोटिस दिया गया।
घटनाक्रम:- दिनांक 13 मई 2022 को भोपाल के डीपीएस कोलार, सेज स्कूल कोलार, सेन्ट जौसफ, आनंद विहार जैसे कई नामी स्कूलो में बम की अफवाह भरे ईमेल प्राप्त होने की सूचना पर भोपाल के थाना कोलार में अपराध दर्ज कर जाॅच जिला सायबर एवं क्राइम ब्रांच भोपाल को दी गई थी। प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए सायबर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा भेजे गये ईमेलो की तकनीकी जाॅच में आये तथ्यों के आधार पर टीम गठित कर तमिलनाडु भेजी गई थी। तकनीकी आधार पर प्राप्त डाटा के आधार पर तमिलनाडु के सेलम में कई जगह पर दबिश देने के उपरांत प्रकरण के मास्टरमाईन्ड आरोपी को सेलम में पकडा। बेंगलुरू पुलिस भी उक्त आरोपी की तलाश कर रही थीे। अन्य अज्ञात आरोपी को ज्ञात करने हेतु तकनीकी जाॅच की जा रही है।
तरीका वारदात:- आरोपी तकनीकी रूप से कुशल होकर आई.पी. का था जानकार। टेलिग्राम पर अपना चेनल बनाकर यूजर्स को 200 डाॅलर में बेचता था प्रोग्राम। उक्त मेल करने के बाद न पकडाने पर हाई तकनीकी का उपयोग कर भोपाल के नामी स्कूलो में बम होने की सूचना भरे करे थे ईमेल। आरोपी को अपने आप पर न पकडे जाने का हो गया था पूर्ण विश्वास। आरोपी स्कूलों में भय फैलाकर कराना चाहता था छात्रों की परीक्षा केन्सिल ।
नोटः. पुलिस की अपील सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।