प्रत्येक ज़िले में महिलाओं की आत्म रक्षा से संबंधित खेलों के भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएँगे- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश की महिलाओं-युवाओं को लेकर शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी है।सरकार रविवार 15 मई से ज़िला एंव विकास खंड स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर लगाने जा रही है।इस दौरान प्रदेश के सभी विकासखंड मुख्यालय में कम से कम दो खेल, छोटे जिला मुख्यालय पर चार खेल, बड़े ज़िला मुख्यालय पर आठ खेल तथा संभागीय मुख्यालय पर 15 खेलों के प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएँगे।इधर, 12 करोड़ के खर्च से यूएनडीपी मध्य प्रदेश के 75 स्वास्थ्य केन्द्र में सोलर पेनल लगाएगा,संचालक खेल एवं युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी जिला एवं विकास खंड स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 15 मई से 30 जून, 2022 तक लगाए जाएँगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी विकासखंड मुख्यालय में कम से कम दो खेल, छोटे जिला मुख्यालय पर चार खेल, बड़े ज़िला मुख्यालय पर आठ खेल तथा संभागीय मुख्यालय पर 15 खेलों के प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएँगे। प्रत्येक ज़िले में महिलाओं की आत्म रक्षा से संबंधित खेलों के भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएँगे।
वही 12 करोड़ के खर्च से यूएनडीपी मध्य प्रदेश के 75 स्वास्थ्य केन्द्र में सोलर पेनल लगाएगा।इसमें भारत के लिये निर्धारित लक्ष्य में से करीब 12 करोड़ रूपये मध्यप्रदेश के कार्यों के लिये निर्धारित किये गये हैं। इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल प्रशिक्षण में 500 से 1000 तक युवा लाभान्वित होंगे।यूएनडीपी प्रदेश में 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी, जिसमें से अधिकांश इंदौर में होंगे,पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग को UNDP के प्रतिनिधि श्रीनिवास ने बताया कि UNDP (संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) ने मध्य प्रदेश सहित भारत के 10 राज्य में सौर ऊर्जा और पर्यावरण-संरक्षण के कार्य करने का निर्णय लिया है। MP में संस्था 75 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सौर ऊर्जाकृत करने के साथ डिजिटलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में 15 सोलर कोल्ड स्टोरेज और 50 सूक्ष्म एवं लघु उद्योग इकाई में एनर्जी ऑडिट करेगी।मंत्री डंग ने UNDP द्वारा ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में किये जाने वाले कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अन्य ऐसी परियोजनाएँ भी मध्यप्रदेश में लाएँ, जो ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु संतुलन की दिशा में काफी कारगर हों।
ख़ास ख़बरें
- 01 / 07 : गुरुपूर्णिमा पर 2 जुलाई से होगा संत समागम, विशाल शोभायात्रा से होगी महंत किशोरदास जी महाराज की अगवानी
- 01 / 07 : हेमंत विजय खंडेलवाल निर्विरोध बने मध्यप्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, सीएम मोहन यादव ने किया नामांकन प्रस्तावित
- 01 / 07 : सागर जिले में अब तक 175.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
- 01 / 07 : लूट और चोरी का आदतन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
- 01 / 07 : अंधे कत्ल का पर्दाफाश चार आरोपी गिरफ्तार : गुमशुदा युवक की पहचान से लेकर हत्या का कारण व घटनास्थल से साक्ष्य तक जाने….
प्रत्येक ज़िले में महिलाओं की आत्म रक्षा से संबंधित खेलों के भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएँगे- सीएम शिवराज सिंह

KhabarKaAsar.com
Some Other News