नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को ,
बकाया निगम करों के अधिभार में मिलने वाली छूट का लाभ लें करदाता
सागर। 14 मई दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निगम के जलकर और संपत्ति कर के बकाया करों के अधिभार में शासन के निमयानुसार छूट का अवसर करदाताओं को दिया जा रहा है ताकि वह बकाया जलकर और संपत्ति करों को बिना अधिभार दिये जमा कर अधिभार में दी जाने वाली छूट का लाभ ले सकते है। उक्त दिनांक को करदाता निगम कार्यालय में बकाया करों को जमा कर अधिभार में शासन के नियमानुसार छूट का लाभ ले सकते है
समाचार -नगर निगम द्वारा एक वर्ष की जलकर राशि एक मुश्त अग्रिम भुगतान कर एक माह की छूट का लाभ लेने हेतु 6 दिन शेष
सागर.न.नि.दिनांक 12.05.2022/ 18 अप्रैल से 18 मई 2022 तक नगर निगम द्वारा जलकर उपभोक्ताओं को वित्तीयवर्ष 2022-23 में एक वर्ष की एकमुक्त जलकर जमा करने पर एक माह के जलकर की राशि में छूट प्रदान की जा रही है जिसको भरने हेतु उपभोक्ताओं की लाईने लग रही है जिसको देखते हुये नगर निगम द्वारा लगभग 4 काउंटरों पर जलकर राशि जमा करने की व्यवस्था की गई है।