नगर निगम आयुक्त ने टाटा कंपनी एवं सीवर प्रोजेक्ट के कार्यो की समीक्षा करते हुये दिये निर्देश, टाटा कंपनी द्वारा पाईप लाईन बिछाये जाने एवं रि-स्टोरेशन के शेष कार्यो को बारिश पूर्ण कराया जाएं- निगमायुक्त
सागर/न.नि./दिनांक 13.05.2022/ नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार द्वारा नगर में पेयजल पाईप लाईन डालने व सीवर लाईन के चल रहे कार्यो की समीक्षा करते हुये टाटा कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो पाईप लाईन और बिछाने और रि-स्टोरेशन का जो शेष रह गया है उसको और अधिक टीमें लगाकर बारिश पूर्व हर हाल में पूर्ण किया जाय।
बैठक के दौरान उन्होने टाटा कंपनी के द्वारा शहर में बिछायी जा रही पाईप लाईन के कार्य की विस्तृत समीक्षा करते हुये कहा कि इस कार्य में तेजी लाते हुये शीघ्र पूर्ण किया जाय साथ ही स्थायी एवं अस्थायी रि-स्टोरेशन के कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण किया जाय। इसी प्रकार इस महीने के अंत तक गेप क्लोजिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाय। इसके अलावा उन्होनें राजघाट पर कंपनी द्वारा किये जा रहे डब्ल्यू.टी.पी. एवं शहर में टाटा कंपनी द्वारा बनायी जा रही टंकियों के निर्माण कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान सीवर योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की और समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी ने जानकारी दी कि एस.टी.पी.प्लांट पर समस्त कार्य पूर्ण हो चुके है और कार्यो की टेस्टिंग भी की जा चुकी है इसके अलावा जोन क्रमंाक 3 पगारा पर बन रहे पंपिंग स्टेशन का कार्य भी अंतिम चरणों पर है ।
इस संबंधम में नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिवार ने संबंधित निर्माण एंजेसी के अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर पगारा पंपिंग स्टेशन पर जो शेष कार्य रह गये है उन्हें पूर्ण किया जाय साथ ही हाऊस होल्ड कनेक्शन करने के लिये 20 टीमें लगाकर कार्य कराया जाय ताकि कार्यो में शीघ्रता हो।
बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी उपयंत्री राजकुमार साहू, टाटा कंपनी एवं सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।