नामांकन ,बंटवारा ,सीमांकन के प्रकरणों को करें समय सीमा में निराकरण-संभागीय आयुक्त शुक्ला

कमिश्नर, कलेक्टर ने किया एसडीएम, तहसील कार्यालय का निरीक्षण
नामांकन ,बंटवारा ,सीमांकन के प्रकरणों को करें समय सीमा में निराकरण
एसडीएम प्रत्येक माह तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट का करें निरीक्षण


सागर 12 मई 2022। संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य ने मालथोन के अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी बृजेश खरे, अनुविभागीय अधिकारी मालथोन  रोहित बमोरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि नामांकन, बंटवारा, सीमांकन एवं फोती का समय सीमा में निराकरण करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी श्री बमोरे को निर्देश दिए कि वे प्रतिमाह तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण करें एवं दायरा पंजी अवश्य चेक करें। उन्होंने कहा कि विवादित प्रकरण के निराकरण की समय सीमा भी चेक करें एवं निर्देश दिए कि अविवादित प्रकरण समय सीमा में निराकृत करें। विवादित मामले की सुनवाई 1 सप्ताह से ज्यादा में ना करें। प्रत्येक सप्ताह सुनवाई करें और निराकरण करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर अद्यतन करें। उन्होंने कानूनगो विभाग का भी निरीक्षण किया और रिकार्ड रूम भी देखा। उन्होंने पटवारियों से भी चर्चा की एवं निर्देश दिए कि सभी कार्य समय सीमा में करें।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कार्यालय की साफ सफाई रखने के निर्देश दिए और मीटिंग हॉल का जीर्णोद्धार करने के लिए भी निर्देशित किया।

Scroll to Top