होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

व्यापम पेपर लीक मामला: NSUI ज्ञानवीर कॉलेज का घेराव करने निकली पुलिस ने रास्ते मे ही रोका, काँग्रेस ने कहा प्रदेश स्तर पर होगा जमकर विरोध

व्यापम पेपर लीक मामला: NSUI ज्ञानवीर कॉलेज का घेराव करने निकली पुलिस ने रास्ते मे ही रोका, काँग्रेस ने कहा प्रदेश स्तर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

व्यापम पेपर लीक मामला: NSUI ज्ञानवीर कॉलेज का घेराव करने निकली पुलिस ने रास्ते मे ही रोका, काँग्रेस ने कहा प्रदेश स्तर पर होगा जनमकर विरोध

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wfA6wVYJxtE[/embedyt]

RNVLive

सागर। एनएसयूआई कार्यकर्ता के साथ प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के नेतृत्व में ज्ञानवीर कॉलेज का घेराव करने निकले थे। लेकिन पुलिस/प्रशासन ने रास्ते में ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया इस दौरान एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ता की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई,मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के रिश्तेदार के ज्ञानवीर कॉलेज से पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद कांग्रेस, वर्तमान सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है रविवार को सागर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ज्ञानवीर कॉलेज का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस प्रशासन ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें तितर बितर कर दिया साथ ही पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को गिरफ्तार भी किया है।
दरअसल-एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के नेतृत्व में ज्ञानवीर कॉलेज का घेराव करने निकले थे लेकिन पुलिस/प्रशासन ने रास्ते में ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इस दौरान एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ता की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेट तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। जिससे पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा। इसका प्रयोग करते ही भीड़ भाग खड़ी हुई।
वहीं पुलिस ने एनएसयूआई और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है। एनएसयूआई नेताओं का आरोप है कि आज लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में है। इसकी पूरी तरह से जिम्मदार वर्तमान सरकार है। यह आरोप काँग्रेस, वर्ग तीन की परीक्षा को लेकर सवाल उठा रही है। सरकार फ़िलहाल सवालों के घेरे में फंसती नजर आ रही है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार छात्रों की आवाज को कुचल रही है पुलिस को आगे कर सरकार बच्चों को डरा रही हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं है, पूरे प्रदेश में इसका विरोध प्रदर्शन जोरशोर से किया जाएगा।