डेएनयूएलएम योजनान्तर्गत PM स्वनिधि पहले और दूसरे चरण में सागर नगर निगम ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान बनाया
सागर- पं.दीनदयाल अन्तोदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि प्रथम एवं द्वितीय चरण जो भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है इन योजनाओं के क्रियान्वयन में नगर निगम सागर द्वारा पूरे प्रदेश की 16 नगर पालिक निगम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
डे.एन.यू.एल.एम.एवं पी.एम.स्वनिधि प्रथम एवं द्वितीय चरण भारत सरकार की अति महत्वाकाक्षी योजना है, जिसमें शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध करवाकर शहरी गरीबों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी आजीविका संवर्धन हेतु स्व सहायता समूह गठन, शहरी गरीब युवाओं को कौशल उन्नयन एवं शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन इस योजना के प्रमुख घटक है।
नगर निगम सागर द्वारा पीएम स्वनिधि प्रथम एवं द्वितीय चरण के क्रियावन्यन में पूरे प्रदेश की नगर निगमों में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त ने नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार एवं उनकी पूरी टीम को शुभकामनायें दी है।