श्री निषादराज की जयंती पर शहर में निकली शोभायात्रा, सेवादल ने तीनबत्ती पर पुष्प वर्षा की
सागर । रैकवार समाज के आदर्श भगवान निषाद राज की जयंती पर समाज द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा का स्वागत कांग्रेस सेवादल परिवार के नेतृत्व में बडे भक्ति और उत्साह भाव से तीनबत्ती पर किया।
कांग्रेस सेवादल परिवार ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर और समाज के स्नेही जनो को शुभकामनाएं देकर भगवान निषादराज को नमन किया।
इस अवसर पर जिला-शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा रेखा चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,कार्यकारी अध्यक्ष महेश जाटव,दीनदयाल तिवारी,नितिन पचौरी,शुभम् उपाध्याय,रामगोपाल यादव,रवि जैन,अंकुर यादव,निक्की यादव आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212 (वट्सअप)