होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

छोटी झील और बड़ी झील को आपस में जोड़ने वाली कल्वर्ट का निर्माण शुरू करने कवायद शुरू

छोटी झील और बड़ी झील को जोड़ने वाली कल्वर्ट का निर्माण शुरू करें’ – निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक और स्मार्ट सिटी सीईओ ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

छोटी झील और बड़ी झील को जोड़ने वाली कल्वर्ट का निर्माण शुरू करें’
– निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक और स्मार्ट सिटी सीईओ ने किया झील का निरीक्षण
सागर 5 अपै्रल 2022 लाखा बंजारा झील का मुख्य कैचमेंट स्रोत कनेरादेव कैनाल छोटी झील में मिलती हैं और छोटी झील से होते हुए पानी बड़ी झील में आता है। इन दोनों छोटी झील और बड़ी झील को आपस में जोड़ने वाली कल्वर्ट का निर्माण शुरू करें।
उक्त निर्देश निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार ने दिए। वे स्मार्ट सिटी सीईओ के साथ मंगलवार को लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों झीलों को जोड़ने वाली कल्वर्ट के ऊपर से संजय ड्राइव रोड गुजरती है। इस सड़क के चौड़ीकारण के लिए कल्वर्ट की चौड़ाई बढ़ाना जरूरी है। अतः शीघ्र ही इस कल्वर्ट का निर्माण कार्य शुरू करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने झील में अलग – अलग फ्रंट पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को देखा व दिन -रात दोनों शिफ्ट में काम कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मैनपावर और मशीनें बढ़ाकर काम में गति लाएं। स्टोन पिचिंग जैसे कार्यों को सुबह जल्दी शुरू कराएं ताकि दोपहर की गर्मी से कार्य प्रभावित न हो और प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य अनुसार झील के इंबैंकमैंट की पिचिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि घास आदि कचरे को कटवाकर डोजर चलवाएं और झील का समतलीकरण करें। झील के चारों ओर इंबैंकमैंट पर बनाए जा रहे वॉकिंग ट्रैक पर पानी डालकर कॉम्पेक्शन कराएं ताकि निर्माण कार्य के दौरान धूल न उड़े।
उन्होंने कहा की झील की बाहरी बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य संजय ड्राइव रोड की ओर से प्रारम्भ करें और यहां से निर्माण प्रारम्भ करते हुए चारों ओर बाउंड्री का निर्माण कर कार्य व्यवस्थित तरीके से समय सीमा में पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के एसई अजय शर्मा, अन्य इंजीनियर्स, पीएमसी के एक्सपर्ट और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212

RNVLive

Total Visitors

6188441