स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: शहर में कई जगह लगे रंगीन फब्बारे,नागरिक भी रखे अब इनका ध्यान- निगमायुक्त

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: शहर में कई जगह लगे रंगीन फब्बारे,नागरिक भी रखे इनका ध्यान- निगमायुक्

नागरिकों में अलग-अलग कचरा एकत्रित कर, कचरा गाडी को ही देने की भी अपील
सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत शहर में साफ सफाई के अलावा शहर को सुंदर बनाने के लिये भी कार्य किया गया है जिसका तात्पर्य है कि जिन स्थानों पर बड़े बडे कचरे के ढेर लगे दिखाई देते थे अब उन स्थानों पर कचरा के ढेर नहीं बल्कि पेबर ब्लाक लगे दिखाई देते है। जहॉ पर पहिले अवैध से रूप से रखे टपरे और गुमटियॉ दिखाई देते थे अब वहॉ पर अब सुंदर फब्बारे और बैठने के लिये स्थान बनाया गया है। इस प्रकार यह संभव हो पाया है स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत निगम प्रशासन और आम जनता की सहभागिता से जिन्होंने मिलकर इन कामों को करने में निगम प्रशासन को मार्गदर्शन और सहयोग देकर अपने शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन किया है साथ ही निगम ने यह भी अपील जारी की है इन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुँच पाएं इसका भी नागरिक ध्यान रखें और अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उनपर सख्त कार्यवाही भी होगी
वैसे देखा जाय तो शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने का कार्य अकेले निगम प्रशासन द्वारा तब तक पूरे नहीं किये जा सकते जब तक उसमें जनता की सहभागिता शामिल ना हो।
इसी बात को ध्यान में रखते हुये स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो में नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने जनता को भी इस अभियान से जोड़ा ताकि जनता इन कार्यो को केवल निगम का कार्य ना मानते हुये स्वयं का कार्य माने और उसे करने तथा उनके संरक्षण में अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें और यही पहल रंग लायी और जनता ने भी अपनी जिम्मेवारी समझते हुये अपने घरों के कचरे को सार्वजनिक स्थान पर खुले में ना फेंककर कचरा गाड़ी को देना प्रारंभ किया। नगर निगम द्वारा कचरा गाडियों के माध्यम से नगर के सभी वार्डो से घर घर से कचरा कलेक्षन किया जा रहा है इसके लिये नागरिकों की जागरूकता भी सहयेागी सिद्व हो रही है इसलिये नागरिकों द्वारा गीले और सूखे कचरे को घरों में अलग-अलग एकत्रित कर कचरा गाडी में ही देने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा दुकानदारों द्वारा भी अपनी दुकानों / प्रतिष्ठानों में अलग-अलग डस्टबिन रखकर कचरा एकत्रित कर कचरा गाड़ी को ही दिया जा रहा है और नागरिकगण खुले में कचरा फंेकने से परहेज करने लगे है और कचरे को गाडी में ही देने लगे है। इसके अलावा रात्रि में दुकान बंद करते समय निकनले वाले कचरे को एकत्रित करने हेतु नगर निगम द्वारा मुख्य बाजारोें में कचरा गाड़ी भेजी जा रही है ताकि दुकान बंद करते समय व्यवसायी गाडी में कचरा डालते है इससे कचरा नहीं फैलता है।
इसी प्रकार शहर को सुंुदर बनाने के लिये अनेकों स्थानों पर रंगीन फब्बारें लगवाये जैसे महाकवि पदमाकर सभागार के सामने जहॉ छोटा कुंआ हुआ करता था जिसमें लोग कचरा डाल देते थे लेकिन स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान का परिणाम है कि उसे कुंए को नगर निगम ने साफ कराकर उस पर एक रंगीन फब्बारा लगाया तथा सुरक्षा की दृष्टि से उसके चारो ओर सुरक्षा दीवार बनाकर छोटा पार्क विकसित किया गया। इसी प्रकार इंद्रा नेत्र चिकित्सालय की बाऊण्ड्रीबाल से लगकर बाहर की ओर जहॉ पर पहिले अवैध टपरे और गुमटियॉ रखी थी उनको हटाकर उस स्थान पर एक रंगीन फब्बारा और पेबर ब्लाक और बैठने के लिये बैचें लगाकर नागरिकों को सुविधा उपलब्ध करायी ही बल्कि उस स्थान को भी सुंदर बना दिया गया।
कुल मिलाकर देखा जाये तो स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिये अनेकों कार्य किये गये है पर आवश्यकता इस बात की है कि इन कार्यो को सही सलामत रखने में निगम के साथ-साथ जनता भी अपनी जिम्मेवारी बनती हैं और नागरिक इसे जरूर निभाए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top