ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, शराब पीकर और नो पार्किग में खड़ी कारो का किया चालान कुछ को न्यायालय भेजा लगी लंबी
सागर। ट्रैफिक डीएसपी मयंक चौहान ने कहा कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला सागर के आदेश अनुसार विशेष अभियान के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाए जाने पर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया हैं आदेश के पालन में आज दिनांक 25-4-2022 को सूबेदार सौरभ चौहान द्वारा प्रभात गश्त दौरान लहधरा नाका के पास ट्रक क्रमांक TS 07 UK 1575 चालक शिशुपाल पिता हरिशंकर यादव उम्र 33 साल निवासी गढ़पहरा जिला सागर द्वारा शराब के नशे में खतरनाक ढंग से वाहन चलाते पाया गया ब्रेथ एनालाइजर द्वारा चेक किए जाने पर शराब के नशे में होने की पुष्टि होने पर मोटर व्हीकल एक्ट धारा 184 ,185 के अंतर्गत अपराध कायम कर चालान तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा ₹11000 संमन शुल्क से दंडित किया गया इसी क्रम मेंयातायात पुलिस सागर द्वारा दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से तेज गति से वाहन चलाने बाले चालको के विरुद्ध इंटरसेप्टर वाहन की सहायता से चालानी कार्यबाही की जाती है। आज दिनांक को यातायात पुलिस द्वारा सानोधा थाने के पास दमोह रॉड पर कार्यवाही की गई जिसमें 12 तेज गति से चलने बाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई इसके अतिरिक्त एक कार MP15CC6232 के चालक जो तेजगति के अतिरिक्त नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए एवं उनके द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस न होना बताया गया जिसके कारण वाहनो को विभिन्न धाराओं 112/183(1),3/181,5/180 एवम 185 मो. व्ही. एक्ट के उललंघन में जब्त कर माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत के किया जाएगा।