सागर 3 अपै्रल 2022/ रबी उपार्जन का कार्य सोमवार 4 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है , जिले में 194 उपार्जन केंद्रों पर उपार्जन का कार्य किया जाएगा। जिसमें से 58 स्व सहायता समूह की महिलाएं उपार्जन का कार्य अपने-अपने केंद्रों मैं करेंगी।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की योजना स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन की योजनाओं को जोड़कर आत्मनिर्भर के साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए गए हैं जिस के परिपेक्ष मैं जिले में सहायता समूह को का कार्य कर रही है।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जिले में 4 अप्रैल दिन सोमवार से रबी उपार्जन का कार्य हो रहा है। जिसके मद्देनजर समस्त उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं ।उन्होंने बताया कि समस्त उपार्जन केंद्रों पर प्रमुख रूप से पेयजल एवं धूप से बचने के लिए छाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।