प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाला EOW ने कसा शिकंजा 13 बने आरोपी जिनमें 4 गिरफ्तार
प्रधानमंत्री आवास योजना के नगर परिषद् जैरोनखालसा जिला निवाड़ी में क्रियान्वयन के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जाँच मप्र प्रशासन द्वारा आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई. ओ.डब्ल्यू) को सौंपी गई थी जाँच में आए साक्ष्यों के आधार पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में अपराध क्रमांक-11/22 धारा 420,120-बी, 467, 468, 471 भादंवि. एवं 7(सी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 संशोधित 2018 का अपराध कुल 13 आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया | प्रकरण की विवेचना निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी द्वारा की गई । प्रकरण की विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 21/4/ 2022 को प्रकरण के आरोपी
1- उमा शंकर मिश्रा, तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद जैरोनखालसा
2- नवाब सिंह, तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद जैरोनखालसा
3- सृजन गृप्ता, उप यंत्री एवं
4- अभिषेक सिंह राजपूत, उपयंत्री को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) जिला टीकमगढ़ में प्रस्तुत किया जायेगा ।
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212