थाना गोपालगंज ने पकड़ी 87 किलोग्राम कीमती करीब 60 लाख 90 हजार की चांदी
सागर। थाना गोपालगंज अंतर्गत मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक के निर्देशन में आज दिनांक 18 अप्रेल 22 को सरकारी बस स्टैंड गेट के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी क्रमांक UP 86 AE 1512 सफेद रंग की गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी चालक व कंडक्टर वाली सीट की डिग्गी में बड़ी मात्रा में सफेद थैली में चांदी जैसी धातु रखे हुए पाए जाने पर गाड़ी में उपस्थित व्यक्तियों से जिन के नाम कुंमर पाल गडरिया पिता नत्थी लाल उम्र 78 साल चालक रिंकू पिता रमेश चंद्र जैन उम्र 35 साल नारायण सिंह सेन पिता सरनाम सिंह उम्र 38 साल सभी निवासी गढ़ीअंता थाना सादाबार पोस्ट तसीगा जिला हाथरस उत्तर प्रदेश से चांदी के संबंध में धारा 91 द. प्र. स.का नोटिस दिया जा कर उक्त बरामद चांदी के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल मांगा गया जो मौके पर उक्त व्यक्तियों के द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश नही किये जाने पर व्यक्तियों के कब्जे से चांदी जैसी धातु कुल 87 किलोग्राम कीमती करीबन 60 लाख 90 हजार को विधिवत जप्त किया गया जाकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई है
उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से थाना गोपालगंज प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह , सहायक उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह प्रधान, आरक्षक मुकेश अमित चौबे आरक्षक अनुराग सत्येंद्र, प्रदीप शर्मा, रमेश गुरु का सराहनीय योगदान रहा था।