कोतवाली पुलिस ने इन IPL के 3 सरगनाओं को पकड़ा लाखों का लग रहा था दांव

लगभग 50 लाख रूपयो के आई.पी.एल. सट्टा के हिसाब किताब के साथ दो आरोपी मय अवैध हथियारों के पुलिस के हत्थे चढ़े
अपराध क्रमांक/धारा:-116/2022 धारा- 4 क सट्टा एक्ट
अपराध क्रमांक/धारा:-117/2022 धारा- 25(1-B) आर्स एक्ट
आरोपियों के नाम:-

01. क्रमशःसतीश उर्फ कलू केशरवानी पिता उमाशंकर केशरवानी उम्र 40 साल।
02. सागर साहू पिता रूपकुमार साहू उम्र 31 साल
03. वीरू साहू (फरार) सभी नि.भीतर बाजार सागर थाना कोतवाली सागर ।
सागर। कोतवाली पुलिस ने बताया- दिनांक 08.04.2022 को शहर में चल रहे क्रिकेट मैच (आई.पी.एल) सट्टा खिलाने वालोंपर कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन में थाना के स्टाफ एवं सूचनातंत्र को सक्रीय किया गया जो मुखबिर सूचना पर हमराही स्टाफ के, माल गोदाम रोड पर दो, चार पहिया कारे खडी दिखी जो दोनो वाहन पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की जिसमें एक बिना नंबर की सफेद क्रेटा कार पुलिस को देखकर भाग गयी एवं सिप्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी. 8524 को रोका गया जो गाड़ी के अन्दर बैठे व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना नाम क्रमशः सतीश केशरवानी और सागर साहू नि. भीतर बाजार थाना कोतवाली जिला सागर के मोबाईल फोन चेक किये गये जिनमें आई.पी.एल सट्टा खिलाये जाने की आई.डी. तथा चेट होना पायी गई. तथा वीरू साह के साथ मिलकर मोबाईल एवं लेपटाप के जरिये आई पी.एल खेल पर सट्टा का दाव लगाना स्वीकार किया गया एवं वीरू साहू का सफेद रंग की विना नंबर की क्रेटा कार से पुलिस को देख कर भाग जाना बताया तथा सट्टे का रिकार्ड अपने घर में रखना वताया जो आई.पी.एल सट्टा से संबंधित उपकरण, सट्टा की राशि तथा अवैध हथियार की बरामदगी हेतु जाफौ. के नियमों के अधीन रहकर सतीश केशरवानी एवं सागर साहू के कब्जे की कार की तलाशी ली गई जो सागर साहू के कब्जे से एक लेपटाप मय कीबोर्ड माऊस, चार्जर, तथा एक्टेशन वायर बोर्ड, तथा दो केल्कूलेटर , एक स्मार्ट मोबाईल फोन तथा तीन कीपेड मोबाईल फोन एक सिप्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी.8524 तथा 67,500 रूपये व एक छुरा तथा एक बटनदार धारदार चाकू ,तथा सतीश केशरवानी के कब्जे से एक स्मार्ट मोबाईल फोन, तीन कीपेड मोबाईल फोन, एक मोबाईल फोन चार्जर,75800रूपये व एक छुरा तथा एक बटनदार धारदार चाकू मुताविक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद आरोपीगणों से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने सट्टा संबंधी रिकार्ड अपने अपने घर में होना बताया जो सट्टे के रिकार्ड की बरामदगी हेतु हमराह स्टाफ सतीश केशरवानी एवं सागर साहू के निवास स्थान की पुलिस ने तलाशी ली सतीश केशरवानी के निवास स्थान के उपर वाले कमरे से एक सट्टे के रिकार्ड का रजिस्टर एवं एक नुकीली धारदार तलवार मिली, जिसे मुताविक जप्ती पत्रक से समक्ष गवाहान के जप्त किया गया। बाद आरोपी सागर साहू के मकान की तलाशी ली गई जो मकान से एक सट्टे के रिकार्ड का रजिस्टर तथा एक धारदार नुकीली तलवार मिली जिसे मुताविक जप्ती पत्रक से समक्ष गवाहान के जप्त किया गया।
मौके पर आरोपी सतीश केशरवानी, सागर साहू एवं फरार शुदा आरोपी वीरू साहू का उक्त कृत्य धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं उक्त आरोपियों पर धारा- 25(1-B) आर्स एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा जप्त की गई सामग्री: 01.सतीश केशरवानी के कब्जे से 04 मोबाईल फोन नगद 75800 रूपये व अवैध हथियार 02. सागर साह के कब्जे से एक लेपटाप मय कीबोर्ड माऊस, चार्जर,तथा एक्टेशन वायर बोर्ड, तथा दो केल्कूलेटर, 04 मोबाईल फोन एक सिप्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.15 सी.बी.8524 तथा 67,500 रूपये व अवैध हथियार व 40 लाख तकरीबन का सट्टा रिकार्ड कुल कीमती लगभग ₹50,00000 लगभग।
सराहनीय कार्य – निरी.मानस द्विवेदी थाना प्रभारी थाना कोतवाली, सउनि.गोविन्द साह प्र.आर.543 जानकीरमण मिश्रा आर.1120 पवन आर.86 रवि राय आर.1272 दीपक,आर.1395 मनजीत,आर.998 सिकंदर, सायवर सेल से आर.प्रदीप का योगदान रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top