सागर । सागर शहर को स्वच्छ रखने हेतु स्मार्ट सिटी द्वारा काकागंज शमशान घाट के बाजू में मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एम.आर.एफ) प्लांट बनाया गया है जिसमें प्लास्टिक पन्नी एवं कागज, पुठ्ठे जैसी वेस्ट सामग्री को प्रोसेस करके पुनः उपयोग में लाने वाली सामग्री बनायी जायेगी वहीं कचरा बनीने वाले जिनके द्वारा प्लास्टिक कागज के पुठ्ठे का कचरा प्लांट को दिये जाने पर आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।
इस एम.आर.एफ प्लांट से सागर शहर को स्वच्छ बनाने में क्योंकि इसमें पन्नी और प्लास्टिक को मशीनों के माध्यम से पुनःचक्रण कर गमले बाल्टियॉ, मग्गे आदि बनाये जायेगे जिसके विक्रय से प्लांट को आय होगी तो कागज और पुठ्ठा आदि की प्रोसेसिंग कर कागज और पुठ्ठा बनाया जायेगा लेकिन प्लांट की सबसे बडी खूबी यह है कि इसमें जो रॉ मटेरियल लगेगा उसकी पूर्ति यहॉ स्थानीय कबाड बीनने वालों से लेकर की जायेगी यानि प्लांट रोजगार देने का भी काम करेगा वहीं इसका संचालन भी महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से किया जाना है तो उन महिलायें को भी आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा और प्लांट के उत्पादों को स्थानीय स्तर पर ही विक्रय करने से इनका अन्य वस्तुओं की अपेक्षा इनका मूल्य भी क्रय होगा।
आधुनिक मशीनों से की जायेगी प्रोसेसिंगः- प्लांट में प्लास्टिक और कागज / पुठ्ठे को प्रासेसिंग करने के लिये अलग-अलग और आधुनिक मषीनें लगी है जैसे प्लास्टिक प्रोसेसिंग और पन्नी की प्रोसेसिंग हेतु फटका मशीन, गिलाईंनडर मशीन, एंगलों मशीन, हीटर, दाना कटर मशीन और मिक्सर मशीन तथा वेस्ट पेपर की रि-साइकिलिंग हेतु पृथक से मषीनें है।
इस प्रकार इस प्लांट में आधुनिक मशीनों से प्लास्टिक और रद्दी कागज की रिसायकिल कर पुनः उपयोग में आने वाली वस्तुओं को तैयार किया जायेगा।