सागर पुलिस की बड़ी कार्यवाही- IPL के इन 4 सटोरियों के पास से ₹24 लाख 70 हजार नकद रुपये बरामद किए

सागर पुलिस ने आईपीएल मैच मे सट्टा लगाने वालों पर की बडी कार्यवाही ₹ 24,70,000  नगद बरामद

थाना –पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने पत्रकारों को बताया कि- गोपालगंज जिला सागर अप0 क्र0/ धारा – 200/22 4;क सट़टा एक्ट , 109 ताहि आरोपी

01-सोमू पिता चंद्राहस दुबे नि0 बडा बाजार मोतीनगर सागर
02- अमर पिता अशोक शुक्‍ला नि0 मोतीनगर
03- शनि पिता सुनील मोदी नि0 भाग्‍योदय अस्‍प0 के पास मोतीनगर
04- भरत सोनी पिता तुलसीराम सोनी नि0 बडा बाजार थाना मोतीनगर सागर

जप्‍त सामग्री – 01- कुल 24,70,000 रू नगद
02- 05 मोबाइल कीमत करीब 1 लाख रू
03- 2 रजिस्‍टर, 1 डायरी

फ़ोटो में पुलिस टीम के साथ गोपालगंज टीआई सतीश सिंह

संक्षिप्‍त विवरण –जिले के समस्‍त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ, सट़टा, हथियार एवं मादक पदार्थों के साथ साथ वर्तमान मे रहे आईपीएल क्रिकेट मैचो मे सट़टा लगाने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
इसी तारतम्‍य मे थाना प्रभारी गोपालगंज को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि शासकीय बस स्‍टेंड पर कुछ व्‍यक्ति आइपीएल मैच में मोबाइल से सट़टे की बुकिंग लेकर हारजीत का दांव लगवा रहे है। सूचना की तस्‍दीक कर थाना प्रभारी गोपालगंज निरी0 सतीश सिंह अपने हमराह स्‍टॉफ को लेकर तत्‍काल मुखबिर के बताये स्‍थान पर रवाना हुये, जहां बस स्‍टेंड पहुचने पर 2 संदिग्‍धो से पूंछतांछ की जिन्‍होने सोनू दुबे व अमर शुक्‍ला नि0 मोतीनगर बताया, उनके द्वारा आईपीएल सट़टा खेलने एवं बुकिंग लेने के संबंध मे पूछा जिन्‍होने मोबाइल के जरिये आईपीएल मैच पर सट़टे का दांव लगाकर रूपये पैसे का दांव लगाकर अवैध लाभ कमाना स्‍वीकार किया एवं बताया कि ये दोनो शनि मोदी के लिये मोबाइल पर ऑनलाइन विभिन्‍न वेबसाइड जैसे- टाईगर777, स्‍टारबुक247, बिगबॉस9एक्‍सचेंज आदि पर क्रिकेट का सट़टा लगाकर बुकिंग शनि मोदी को देते है एवं उसका हिसाब किताब रजिस्‍टर मे लेख किया जाता है एवं शनि मोदी इस बुकिंग को भरत सोनी नि0 बडा बाजार थाना मोतीनगर को देता है, उक्‍त दोनो आरोपी सोमू दुबे व अमर शुक्‍ल की निशानदेही पर शनि मोदी एवं भरत सोनी को तलाश कर दस्‍तयाब किया गया जिनसे पूंछतांछ की गई तो उन्‍होने मोबाइल के जरिया ऑनलाइन क्रिकेट आईपीएल पर हारजीत का दांव लोगो से लगवाकर पैसा लेना स्‍वीकार किया एवं बुकिंग का पूरा पैसा भरत सोनी के निवास स्‍थान पर रखा होना बताया जो हमराह स्‍टॉफ के आरोपी भरत सोनी के घर की तलाशी पर घर से कुल 2470000 रू नगद बरामद किये गये एवं इसके संबंध मे रजिस्‍टर मे किये गये हिसाब को भी बरामद किया गया एवं मौके पर कई इलेक्‍ट्रोनिक डिवाइस जप्‍त की गई आरोपियो का कृत्‍य 4,क सट़टा एक्‍ट एवं 109 ताहि का पाये जाने से आरोपियो को गिरप्‍तार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना जारी है एवं इनके स्‍त्रोत एवं संबंधियों के बारे मे जॉच की जा रही है।

पुलिस की इस टीम का सराहनीय कार्य– निरी0 सतीश सिंह थाना प्रभारी गोपालगंज, उनि0 नेहा गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईन, सउनि अनिल तिवारी प्रआर0 अंसार खान, प्रआर0 मुकेश, प्रआर0 अमित चौबे, प्रआर0 जानकी मिश्रा, आर0 आशीष गौतम, आर0 पवन, आर0 प्रदीप शर्मा, साइबर सेल से आर0 अमित शुक्‍ला, अमर तिवारी, प्रदीप यादव,।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top