39 दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना एक महिला की मौत, मंत्री ने दिया आश्वासन केबिनेट में रखेंगे बात

39 दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना एक महिला की मौत, मंत्री ने दिया आश्वासन केबिनेट में रखेंगे बात

सागर। पिछले 39 दिनों से शासकीय सेवक घोषित किए जाने सहित अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भीषण गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं जिसमें सागर शहर के लाजपतपुरा वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शहनाज बानो की तबीयत बिगड़ने के बाद कल शाम उनका निधन हो गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के निधन से आक्रोशित कार्यकर्ताओं और सहायिकाएं और आक्रोशित हो गई हैं उन्होंने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को शहनाज बानो का शव रखकर प्रदर्शन का ऐलान किया है, शासकीय सेवक घोषित किए जाने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 39 दिनों से प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन चल रहा है भीषण गर्मी के दौरान भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका आंदोलनरत हैं इसी कड़ी में बुधवार को सागर के लाजपतपुरा वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शहनाज बानो की तबीयत बिगड़ गई थी, जिन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका इलाज के दौरान गुरुवार रात को उनकी निधन हो गया. शहनाज बानो की मौत की खबर फैलते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं में आक्रोश व्याप्त हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने ऐलान किया है कि शुक्रवार को वह शहनाज बानो का जनाजा आंदोलन स्थल पर रखकर प्रदर्शन करेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के आंदोलन का समर्थन कर रहे शिवसेना के उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी का कहना है कि भीषण गर्मी के दौरान पिछले 39 दिनों से आंदोलनरत कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर नहीं हैं और आंदोलनरत महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है इसी प्रताड़ना के चलते शहनाज बानो की तबियत बिगड़ी है. हमारी मांग है कि शहनाज बानो के परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए और 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाए. इसी बीच आज प्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव धरनास्थल पर पहुँचे और उन्होंने करीब 30 मिनिट तक आंदोलित महिलाओ को समझाने का प्रयास किया और कहा कि आने वाली कैबिनेट बैठक में आप की मांगों को मुख्यमंत्री के समझ रखूंगा आप लोग धरना प्रदर्शन खत्म कर दें साथ ही शहनाज बानो की मौत और दुख जताया और शासन स्तर और मदद की मंत्री ने बात कहीं
गौरतलब हो कल ही धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओ ने गोपालगंज थाने में शिकायत आवेदन देखर जिले में निवासरत तीनो मंत्रियों के चोरी चले जाने का आवेदन दिया था।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top