समस्त जनपदों की पाँच-पांच ग्राम पंचायतों के मनरेगा के कार्यो की होगी जांच, अच्छा कार्य करने वाली पंचायतें होंगी पुरस्कृत: कलेक्टर श्री आर्य
सागर। समस्त जनपदों की पाँच-पांच ग्राम पंचायतो के मनरेगा के कार्यो की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल को दिए।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि, जिले की समस्त जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में से पाँच-पाँच ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण कराएं एवं इसमें प्रमुख रूप से मनरेगा के तहत व्यय की गई राशि की जांच कराएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि 5 ग्राम पंचायतों का जो निरीक्षण किया जाना है, उनमें प्रमुख रूप से उन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण हो जिन में मनरेगा के तहत अधिकतम राशि का उपयोग किया गया है। मनरेगा के तहत जो भी कार्य पंचायतों में किए गए हैं, उनकी जांच कराएं। यदि समस्त कार्य गाइडलाइन के अनुसार पाए जाते हैं तो ऐसी पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा और यदि कार्यों में लापरवाही एवं अनियमितताएं पाईं जातीं हैं तो संबंधित ग्राम पंचायत के संबंधित सचिव ,सहायक सचिव एवं सरपंच सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करें।