देश में सेवा का कार्य करेगी विचार समिति : आकांक्षा
सागर की विचार समिति ने दिल्ली में शुभारंभ किया नया कार्यालय
सागर के बाद देश-विदेश में सेवा कार्य करने के लिए विचार समिति ने दिल्ली में कार्यालय का शुभारम्भ किया। कार्यालय का शुभारंभ करते हुए समिति संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने कहा कि औद्योगीकरण से समस्याओं का हल नहीं होगा। यह उन देशों के लिए कारगर रहा जिन देशों में जनसंख्या कम थी। भारत की दृष्टि से हमें मेन पावर वाली नीतियां बनानी होंगी जिनमें अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें । हमे ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ को प्राथमिकता देनी होगी। विकास के साथ नए मॉडल से काम करते हुए हम अपनों के जीवन में आधारभूत परिवर्तन लाना चाहते हैं । हम उन नीतियों पर कार्य करें जो आवश्यक है। साथ ही सरकार इन नीतियों को प्रभावी बनाने में सहयोग करें । दिल्ली में इस कार्यालय के माध्यम से विचारात्मक नीतियों से संबंधित, वित्तीय तथा सरकारी सहयोग के साथ बेहतर कार्य कर सकेंगे। हम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाना चाहते हैं और यह बदलाव प्रेम और विश्वास के साथ ईमानदारी से लाया जा सकता है।
समिति सचिव आकांक्षा मलैया ने कहा कि दिल्ली में कार्यालय खोलने का उद्देश्य देश में सेवा का कार्य कर सकें। हम विगत 18 वर्षों से सागर सुधार-सागर विकास में समाज कल्याण के साथ कार्य कर रहे हैं जिसमें समिति ने कई ऐसे कार्य किए हैं जो देश में पहली बार हुए हैं और इन्हें दूसरी जगह लागू करके हम और बेहतर समाज सेवा करके सागर को विकास का माडल बना सकते हैं। कई विचारकों के साथ मिलकर नीतियों पर पूरे देश के लिए कार्य करेंगे।
समिति के देश प्रमुख भुवनेश सोनी ने दूसरे कार्यालय की जानकारी देते हुए बताया हम पूरे देश में विचार की कार्य नीति से अवगत कराते हुए लोगों से जुड़ेंगे । साथ ही यह कार्यालय विचार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में काफी मददगार होगा।
भारतीय विदेश सेवा अधिकारी नवीन उपाध्याय ने समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा मुझे खुशी होती है कि विचार जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है जो प्रभावी रूप से बदलाव लाएंगे।
पॉलिसी रिसर्च फाउंडेशन से विवेक सिंह ने शिक्षा को महत्व देते हुए कहा शिक्षा हमारी बुनियादी नीव है। इस पर काफी प्रभावी रूप से कार्य किए जाने चाहिए। एक शिक्षित व्यक्ति विभिन्न तरीकों से सामाजिक सार्थक रूप से कार्य करता है। उदाहरण के लिए वे बताते हैं कि ग्राम प्रधान शिक्षित है तो वह अपने ग्राम के लिए चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास करता है, साथ ही वह सार्थक रूप से कार्य भी करता है। सरकार के द्वारा दिए जा रहे फंड को सही मायनों में उपयोग करता है।
उद्घाटन समारोह में अंकिता मिश्रा,अनुष्का मलैया, प्रसाद राजे भोपाल, वरदा जगदे आदि महानुभाव उपस्थित थे।
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212