सागर 5 मार्च 2022/ जिला चिकित्सालय सागर में नव निर्मित बाल गंभीर उपचार इकाई में गंभीर मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो गया है । इसी क्रम में अति गम्भीर अवस्था मे बॉदरी से खुशी रावत को 15 फरवरी को जिला अस्पताल भेजा गया । बच्ची ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी , मुँह से खून बह रहा था और कई दिन से बीमार होने की वजह से उम्मीद काफी कम ही थी ।
हालत देखते ही जिला अस्पताल पी आई सी यू के सभी स्टाफ एवं डॉक्टर सक्रिय हुए और तुरंत वैटिलेटर कि मदद से सांस देना शुरू किया , इन्फेक्शन इतना ज्यादा था कि खुशी बेहोश थी । उच्च र्स्त कि दवाये एवम् प्लस्मा प्रदान करने से आराम आना शुरु हुआ एवम् दो दिन कि अत्यन्त कठोर मेहनत के बाद बच्चे के मुँह से खून आना बंद हुआ और खुशी वेंटीलेटर से बाहर होश में आई । इसके बाद सही क्रम में पहले नली द्वारा और फिर चम्मच से कुपोषण आहार शुरू किया और नतीजा आना शुरू हो गया ।
चार मार्च को जब खुशी को जिला चिकित्सालय से सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध की उपस्थिति में छुट्टी किया गया तो माँ बाप के चेहरे पर अत्यंत खुशी थी । जिस बच्ची कि उम्मीद वो खो चुके थे वो उनके साथ खुश बैठी थी । इस इलाज में पी आई सी यू स्टाफ समेत डॉ प्रशांत तिवारी , डॉ बृजेश यादव , डॉ ब्रजेश खरया और डॉ विजेंद्र राजपूत का अहम् भाग रहा। जिन्होंने डॉ आर यस जयंत एवं डॉ मधु जैन के मार्गदर्शन में सराहनीय कार्य किया।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर-9302303212