होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

शहीद दिवस पर नाटक “गगन दमामा बाज्यो” का मंचन होगा आज ट्रेलर लॉन्च

शहीद दिवस पर होगा पीयूष मिश्रा द्वारा लिखित नाटक “गगन दमामा बाज्यो” का मंचन, स्वतंत्रता संग्राम के अकीर्तित नायकों के जीवन पर आधारित ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

शहीद दिवस पर होगा पीयूष मिश्रा द्वारा लिखित नाटक “गगन दमामा बाज्यो” का मंचन, स्वतंत्रता संग्राम के अकीर्तित नायकों के जीवन पर आधारित है यह नाटक

सागर। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में २३ मार्च २०२२ एवं २४ मार्च २०२२ को सागर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में “Third Eye Performers” एवं स्टूडियो अनश्ते की टीम द्वारा नाटक “गगन दमामा बाज्यो” प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसका मंचन सांस्कृतिक परिषद, डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के तत्वावधान में होगा। नाटक के सभी कलाकार विश्वविद्यालय के वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्र हैं। यह नाटक पंडित चंद्रशेखर आज़ाद, भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु एवं अन्य स्वतंत्रता संग्राम क्रांतिकारियों पर आधारित होने के साथ साथ भगतसिंह की, आज़ाद भारत की परिकल्पना पर प्रकाश डालता है।

RNVLive

इस तरह के आयोजन में आर्थिक पक्ष भी अहम भूमिका निभाता है जिसके लिए हमारे शहर के तमाम प्रायोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिसमें होटल सागर इन् , फर्स्ट क्राई, टाइटन, कौटिल्य अकादमी, रिछारिया बिल्डर्स, शीतल हथकरघा, गौरांग हार्डवेयर एवं हवाई अड्डा रेस्टोरेंट का सहयोग प्राप्त हुआ है।इसके साथ ही विगत वर्ष की तरह, इस वर्ष भी इस नाट्य प्रस्तुति हेतु रावन फिल्म्स का विशेष सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त हुआ है। हमारे इन प्रायोजकों एवं सहयोगियों के बिना इस कार्यक्रम को इस तरह की ऊंचाई प्रदान करना हमारे लिए मुश्किल कार्य था।

इस आयोजन हेतु होटल सागर इन् में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें नाटक की जानकारी के साथ पोस्टर एवं ट्रेलर लांच किया गया। इस नाटक को आगे भी केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न मंचों पर ले जाने की योजना है। नाटक की प्रस्तुति २३ मार्च २०२२ एवं २४ मार्च 2022 को शाम ६:३० बजे स्वर्ण जयंती सभागार , विश्वविद्यालय सागर में होगी। इस नाट्य प्रस्तुति को देखने हेतु प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है परंतु प्रवेश हेतु पास अनिवार्य होगा।

RNVLive

हमारे इस नाटक “गगन दमामा बाज्यो” के लेखक फिल्म एवं रंगमंच अभिनेता पीयूष मिश्रा हैं जो की राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र है, साथ ही नाटक का निर्देशन आदित्य निर्मलकर तथा संगीत संरचना का कार्य पार्थो घोष एवं यश गोपाल श्रीवास्तव द्वारा किया गया है।

गजेन्द्र ठाकुर की खबर-9302303212

Total Visitors

6188663