पुलिस के मेमोरेंडम में आया काँग्रेस नेता राजकुमार पचौरी के ड्राईवर अशफाक का नाम, नेता चौकसे पर हुआ था प्राणघात हमला
कांग्रेस नेता राजकुमार पचौरी ने करवाया हमला- आरोप
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए 2 मार्च को कटर कांड के तीन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद अब चौथे की बारी हैं,,
खबर हैं कि अब सब कुछ चौथे आरोपी पर टिका हैं, क्योंकि पकड़े गए तीनों बदमाशो ने यही बताया हैं कि हम लोगो को उसने ही बोला था और उसके बड़े अहसान हैं हम सब पर मामला काँग्रेस नेता जतिन चौकसे पर हुए प्राणघात घमलें का हैं जब उनको तीन बदमाशों ने कटर से हमला कर लहूलुहान कर दिया था, चौकसे ने आरोप लगाए हैं कि उनकी ही पार्टी के नेता राजकुमार पचौरी ने यह हमला करवाया हैं बहरहाल मामला पुलिस की जांच में हैं अब जो पकड़े गए आरोपियों ने चौथे सख्स का नाम लिया है उसके तार भी सीधे तौर पर कांग्रेस नेता राजकुमार पचौरी से जुड़े बताये जा रहे हैं! यह सारा माजरा चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद संभवतः सुलझ जाएगा जो कि जल्द पुलिस की गिरफ्त में हो सकता हैं !
नेता जतिन चौकसे के भतीजे और युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने 3 मार्च को पुलिस अधीक्षक को सौपे ज्ञापन में उल्लेख किया हैं कि मकरोनिया निवासी काँग्रेस नेता राजकुमार पचौरी ने साज़िश रचकर चाचा जतिन चौकसे पर प्राणघात हमला कराया हैं पकड़े गए आरोपी ने अशफ़ाक का नाम मेमोरेंडम में आया हैं और जानकारी हैं कि अशफाक काँग्रेस नेता का ड्राइवर हैं जो कहीं न कहीं षड्यंत्र के तार कांग्रेसी नेता राजकुमार पचौरी तक जा रहे हैं बहरहाल अब चौथे आरोपी जो कि इस सब मामलें की कड़ी साबित हो सकता है अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है टीमें पड़ोसी जिलों में भी दविश दें रही हैं ।
गजेंद्र ठाकुर- ✍️9302303212