कुएं में उतराता मिला शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका किया चक्काजाम
राकेश यादव की रिपोर्ट✍️
सागर जिला के पुलिस थाना केसली अंर्तगत ग्राम डोमा निवासी हरदेव लोधी कल सुवह से मवेशी चराने गया था जब कल शाम रात्रि तक घर वापिस न आया तब परिजनो ने खोज पड़ताल शुरू की एवं जल से भरे हुए कुए में तैरते हुए शव को देखकर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जाँच कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर जाँच कार्यवाही शुरु की
मृतक के परिजन सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने केसली मंडी परिसर के सामने मुख्य सड़क पर चक्का जाम करके मृतक हरदेव लोधी की हत्या करने के आरोप लगाते हुए दोषियो पर तत्काल जाँच कार्यवाही की माँग की गई चक्का जाम स्थल पर पहुँचे केसली तहसीलदार प्रशांत अग्रवाल एवं थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को ने पीड़ित परिजनो को दोषियो पर जाँच कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।