कलेक्टर सह अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार
सिटी बस सेवा प्रारंभ करने हेतु निविदा जारी होगी
सागर- सागर में सिटी बससेवा प्रारंभ कर शहर तथा आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को कम खर्च पर बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर सह अध्यक्ष दीपक आर्य की अध्यक्षता में सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के बोर्ड आफ डायरेक्टर की सम्पन्न बैठक में सिटी बस संचालन हेतु सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा निविदा जारी करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में नगर निगम आयुक्त सह एम.डी आर पी अहिरवार, सागर स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह, चीफ आपरेटिंग आफीसर भूपेन्द्र चौहान, नगर निगम के प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री सह नोडल इंजीनियर संजय तिवारी, सागर सिटी बस के प्रभारी कंपनी सेकेट्ररी रजत गुप्ता के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सिटी बस संचालन और उसके माध्यम से यात्रियों को बेहतर सुविधायें देने हेतु बिन्दुओं पर बैठक में विचार किया गया है तय किया गया है कि बसों के ठहरने के स्थान नियत करने हेतु शहर में विभिन्न स्थानों पर स्टापेज बनाये जायेंगे, इसी प्रकार स्मार्ट सिटी द्वारा भोपाल रोड और मेनपानी रोड पर नये बस स्टेण्डों का निर्माण किया जा रहा है उन स्टेण्डों का निर्माण किया जा रहा है उन स्टेण्डों पर भी सिटी बस के खड़े होने की व्यवस्था की जायेगी, नगर के बाहर जिन स्थानों तक इस बसों का संचालन किया जाना है उन मार्गो को शहरी मार्ग घोषित कराने हेतु आवष्यक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।
ट्रायल के बाद तय करेंगे रूट:- बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिवार ने सुझाव दिया कि शुरूआत के तौर पर इन बसों को एक सप्ताह तक ट्रायल बेस पर लगागया जायेगा ताकि बसों के संचालन में किसी भी प्रकार की परेशानी का पता चल सके इसके बाद पूरी रिपार्ट बोर्ड की बैठक में रखी जायेगी फिर प्रकरण फायनल किया जायेगा।
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212