स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: नगर के कोने कोने में नाले नालियों को किया जा रहा हैं साफ निगमायुक्त की दुकानदारों से भी अपील डस्टबिन रखें
सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार नगर के नाले नालियों की सफाई का अभियान लगातार जारी है और नालों की सफाई उपरांत जहॉ-जहॉ आवश्यक हो जाली भी लगायी जा रही है ताकि कचरा पॉलीथीन आदि उसमें ना जा पाये।
इस सफाई अभियान के गत दिनों रामपुरा वार्ड , सूबेदार वार्ड, पंतनगर वार्ड एवं तिली वार्ड में नगर निगम की जे.सी.बी.मशीन एवं छोटी पोकलेन मशीन के द्वारा नालों की सफाई करायी गई तथा नाले-नालियों की सफाई उपरांत उनसे निकलने वाले मलवे को भी उठाने का कार्य किया जा रहा है इसके अलावा नालों की सफाई के साथ-साथ वार्डो में स्थित नालों की सफाई की जा रही है ताकि नालियों में पानी के साथ पॉलीथीन और कचरा नालों में ना जाये इसके साथ ही नालों के जहॉ टर्मिनल है वहॉ भी जालियॉं लगाने का काम किया जा रहा है ताकि कचरा आदि को आगे जाने से रोका जा सकें।
इसके अलावा शहर के मुख्य बाजारों एवं क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई का कार्य भी निरंतर जारी है जिसमें सफाई मित्रों के साथ-साथ रोड़ स्वीपिंग मशीन की भी सफाई कार्य में सहायता ली जा रही है तथा मुख्य बाजारों और स्थानों पर डस्टबिन भी लगाये गये है ताकि दुकानदार और बाजार में आने वाले नागरिकगण गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डाले जिसे रात्रिकालीन सफाई कार्य के दौरान कचरा गाडियों द्वारा उठा लिया जाता है।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में दुकानदार एवं नागरिकों से सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुये कहा है कि उनके दुकानों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिनों में एकत्रित कर रखें और रात्रि में आने वाली कचरा गाडी में डाले।