गढ़ाकोटा रहस महोत्सव का सफल आयोजन, सहयोगियों, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अतिथियों का अभिषेक गोपाल भार्गव ने माना आभार
सागर। गढ़ाकोटा के चल रहें ऐतेहासिक रहस मेने के सफल आयोजन के बाद स्थानीय विधायक और शिवराज कैबिनेट में मंत्री गोपाल भार्गव ने बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने कहां – में अपनी क्षेत्र की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए अपार समर्थन और सहयोग के लिए खुद को गौरान्वित महसूस करते हुए क्षेत्र के प्रति अपनी सेवा भावना को जीवन में और दृढ़ता से रखने का संकल्प लेते हुए गढ़ाकोटा रहस महोत्सव में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों के प्रति अपने दिल से आभार एवं हृदय की गहराईयों से धन्यवाद व्यक्त करते हुए इसमें जो कमी अथवा अंजाने में कोई गलती भी हुई हो तो उसके लिए सभी से क्षमाप्रार्थी भी हूं। 10 साल लंबे अपने राजनैतिक तथा सामाजिक कैरियर में मुझे अपने सहयोगियों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र के एक-एक नागरिकों का जो प्यार, स्नेह और विश्वास मिला है मैं उनका अत्यंत आभारी हूं..
आगे अभिषेक दीपू भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में भैया गोपाल भार्गव के विकास और विश्वास पर दिनों दिन क्षेत्र की जनता ने जो भरोसा बढ़ाया है उस विश्वास को और मजबूत किया है रहस मत्सव की ऐतिहासिक सफलता ने
भाजपा नेता अभिषेक गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर कहा है कि जिस प्रकार का विश्वास सागर, रहली, देवरी, नरयावली, बण्डा एवं दमोह जिले की जनता ने उनके प्रति जताया है और तीन दिनों तक रहस मेला में लगातार उपस्थित रहते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के अतिथियों के समक्ष उनका हौसला बढ़ाते हुए समर्थन दिया है। उस विश्वास को और मजबूत करने की पे्ररणा उन्हें मिली है।
अभिषेक भार्गव ने कहा कि सभी के सहयोग और परिश्रम से इस बार का मेला बहुत ही सफल रहा है जिसमें हजारों व्यक्तियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का एक ही स्थल पर लाभ दिलाया गया है और हमारा प्रयास है कि शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हमारे क्षेत्र की जनता को एक ही स्थल पर सुलभ होता रहे। इसके लिए ऐसे आयोजन में सभी की सहभागिता बनी रहे।
अभिषेक के जीवन में नया संदेश
भारतीय संस्कृति में आभार, धन्यवाद व्यक्त करने की प्राचीन परम्परा रही है। हम उन लोगों के प्रति हमेशा सम्मान और आभार रखते है जो हमारे जीवन में आकर संदेश दे जाते है या फिर प्रोत्साहित कर जाते है। किसी भी प्रकार की मदद करने पर भी लोग धन्यवाद देकर उसके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने से संबंध मजबूत होते है और सामने वाला व्यक्ति को खुशी भी मिलती है और आत्मीयता बढ़ती है। इस संबंध में अभिषेक दीपू भार्गव कहते है कि रहली क्षेत्र ही नहीं सागर, दमोह, जिले की जनता ने भैया गोपाल भार्गव तथा मेरे प्रति जो गहरा विश्वास दिखाया है उसके लिए हमारा पूरा जीवन उनके लिए समर्पित है। देश और प्रदेश में हमारे लिए जो पहचान और सम्मान मिला है वह सब क्षेत्र की जनता का सम्मान है। गढ़ाकोटा रहस महोत्सव 2022 को सफल बनाने के लिए क्षेत्र की जनता के साथ इसके शामिल हुए सभी अतिथियों का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद व्यक्त करते हुए ऐसे ही सहयोग, विश्वास, और साथ बनाये रखने की आशा है जिससे क्षेत्र को देश के विकास पथ पर और आगे ले जा सकूं।
ख़बर✍️ गजेंद्र ठाकुर-9302303212