MP: मंत्री विश्वास सारंग का बयान: कोरोना सहित सागर विश्वविद्यालय में नमाज मामलें और मेडिकल टीचर्स हड़ताल पर बोले मंत्री

MP: मंत्री विश्वास सारंग का बयान: कोरोना सहित सागर विश्वविद्यालय में नमाज मामलें और मेडिकल टीचर्स हड़ताल पर बोले मंत्री

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान मप्र में कोरोना की स्थिति ठीक है पिछले 24 घण्टो में 20 हज़ार टेस्ट हुए है 26 नए मामले आये है। रिकवरी रेट 99 फीसदी है चिंतन शिविर पर कहा रीकॉर्ड बनाया गया है 24 घण्टे बैठक में विभिन्न योजनाओं के विषयों पर समीक्षा की गई है। योजनाओं से जनता को किस तरह से लाभ दे सकते है बातचीत हुई है। लाडली लक्ष्मी योजना का सेकंड फेस लाएंगे इसकी राशि भी बढ़ाई गई है। स्वास्थ्य के मामले में नगरीय क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक शुरू करेंगे। युवाओं के रोज़गार के लिए रोड मैप बनाया है। पीएम आवास योजना के तहत समय सीमा में आवास बन सके यह सुनिश्चित किया है। तीर्थ दर्शन योजना की दोबारा शुरुआत होगी। सीएम के नेतृत्व में सभी मंत्री काशी जाएंगे। सुशासन और पारदर्शी प्रशासन पर ज़ोर दिया गया है।

केके मिश्रा पर FIR होने पर कहा

झूठ और फरेब की राजनीति नहीं चलेगी बिना किसी सबूत के कांग्रेस नेता आरोप लगाते है। जो व्यक्ति ईमानदारी के साथ नॉकरी कर रहा है। पीड़ित व्यक्ति ने fir दर्ज करवाई है कानून अपना काम करेगा। समाचार पत्रों में बने रहे बिना सबूतों के आरोप लगाना कांग्रेस के प्रवक्ताओं की अदत हो गई है।

सागर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नमाज मामले पर कहा

सागर के स्कूल में हिजाब पहनकर नमाज़ पढ़ने के मामले पर कहा सामाजिक सदभाव बिगाड़ने के लिए लोग ऐसा कर रहे है। सोशल मीडिया पर आचार संहिता होना चाहिए मुद्दे को विवाद में तब्दील न करें ।

मेडिकल टीचर्स के हड़ताल पर कहा अधिकारियों से बातचीत चल रही है।

साइबर तहसील की स्थापना होने जा रही है। राजस्व के मामले नामांतरण नपती जैसे मामलों का ऑनलाइन समाधान होगा। भोपाल से बैठकर कोई किसी भी जगह से नामांतरण करवा सकेगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top