सागरश्री रोटरी नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ हुआ, PWD मंत्री बोले जनकल्याण के क्षेत्र में हॉस्पिटल का अच्छा कार्य

सागरश्री रोटरी नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ PWD मंत्री बोले जनकल्याण के क्षेत्र में हॉस्पिटल का अच्छा कार्य

सागर. सागर नगर के मकरोनिया स्थित सागरश्री सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में “सागरश्री रोटरी नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर” का शुभारंभ लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्राम उद्योग के मंत्री गोपाल भार्गव, सागर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, डिस्ट्रिक गवर्नर रोटे. महेंद्र मिश्रा , डिस्ट्रिक गवर्नर इलेक्ट रोटे. जिनेन्द्र जैन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन आर. एस वर्म, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश बौद्ध, ज्वाइन डायरेक्टर नीना ग्रीडीयन, रोटे मुकेश साहू. रोटे नमन समैया, रोटे अमित जैन, रोटे राहुल सोधिया, रोटे राहुल जैन, रोटे सिवित तोमर, रोटे आकाश जैन आदि की मौजूदगी में किया गया

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bbCwuV95wF0[/embedyt]

मंत्री गोपाल भार्गव ने इस कार्यक्षेत्र में सागरश्री हॉस्पिटल के द्वारा कोविड में किसी भी मरीज के परिजन के “न अपशब्द” का प्रयोग करके आमजन के लिए मील का पत्थर साबित कार्य किया गया और अब रोटरी क्लब “ग्रैंड व् फिनिक्स” के साथ मिलकर नि:शुल्क “सागरश्री रोटरी नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर” आरंभ किया है उन्होंने कहा सागरश्री सिर्फ जनकल्याण में कार्य कर रहा है उसके लिए डायरेक्टर सौरभ सिंघई एवं डायरेक्टर आकाश बजाज व सागरश्री प्रबंधन के लिए बहुत-बहुत बधाइयाँ दी और निरंतर ऐसे कार्य करते रहे इसके लिए शुभकामानाएं दी इसी दौरान एक बच्ची जिसका मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा निशुल्क सफल इलाज कराया गया था उसको भी माता पिता के साथ मंच पर आमंत्रित कर शुभकामनाएं दी गई

सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागरश्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर सौरभ सिंघई एवं डायरेक्टर आकाश बजाज को सागर क्षेत्र का सच्चा जनसेवक बताया, विधायक जैन ने कहा की सागरश्री सागर संभाग के लिए एक बेशकीमती हीरा है जोकि किसी भी आपातकालीन समय के सबसे विश्वनीय हॉस्पिटल है जहाँ लोगो को एक छत के नीचे सभी इलाज संभव है और कोविड काल का सबसे शानदार कार्य के लिए भी सागरश्री प्रबंधन के लिए धन्यवाद दिया नरयावली विधायक लारिया ने मकरोनिया क्षेत्र में सागरश्री सभी हॉस्पिटल में से सबसे अच्छा कार्य देखभाल और लगातार निरंतर लोगो जनकल्याण के लिए कार्य करने वाला एक मात्र हॉस्पिटल बताया साथ थी साथ जल्द से जल्द ब्रिज शुरू करने के मंत्री गोपाल भार्गव से सिफारिश भी की
लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्राम उद्योग के मंत्री गोपाल भार्गव का स्वागत सागरश्री हॉस्पिटल डॉ. स्वाति जैन जी (DA) एनेस्थेटिक, डॉ. हिमंगी (MD) जी एनेस्थेटिक, डॉ. ऋचा गोयल जी (MCH) प्लास्टिक सर्जरी, डॉ. नीलम जैन जी (DPB) पैथोलोजिस्ट ने किया, कर्नल महेंद्र मिश्रा डिस्ट्रिक गवर्नर रोटरी का स्वागत डॉ. प्रॉमिस जैन जी (DNB) मेडिसिन, डॉ. पीयूष जैन जी (MD) मेडिसिन, ने किया सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, शशांक सिंघई, शेखर हरव्यसी सीईओ, आशीष राजपूत जनरल मेनेजर, हर्ष श्रीवास्तव ऑपरेशन मेनेजर माननीय जिनेन्द्र जैन का स्वागत धर्मेश नामदेव, अखिल महतो ने किया | डिस्ट्रिक गवर्नर इलेक्ट्रिक रोटरी डायरेक्टर सौरभ सिंघई एवं रोटे मुकेश साहू का स्वागत संदीप रावत, ज्वाइन डायरेक्टर नीना ग्रीडीयन का स्वागत मोनिका जुनेजा एवं संध्या राजपूत ने किया |
लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्राम उद्योग के मंत्री गोपाल भार्गव, सागर नगर के लोकप्रिय विधायक शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, डिस्ट्रिक गवर्नर रोटे. महेंद्र मिश्रा, डिस्ट्रिक गवर्नर इलेक्ट रोटे. जिनेन्द्र जैन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन आर. एस वर्म, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश बौद्ध, ज्वाइन डायरेक्टर नीना ग्रीडीयन ने 7 मशीनों का उद्घाटन फीता कट कर किया
सागरश्री हॉस्पिटल के डॉ. प्रॉमिस जैन ने बताया की सागर में हेपेटाइटिस मरीजो के लिए अलग से प्रथक डायलिसिस की सुविधा है तथा सागरश्री हॉस्पिटल के पूरी टीम जिसमे डॉ. पीयूष जैन, डॉ. ऋचा गोयल डॉ. चंद्रकांत मुंजेवार के साथ ही अब कम्पलीट यूरो टीम बन गई है जिससे डायलिसिस के मरीजों के लिए अच्छी केयर एवं अच्छा चिकित्सकीय परामर्श और देखरेख हो सकेगी,
मंच संचालन सागरश्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर आकाश बजाज ने किया तथा उन्होंने बताया कि सागरश्री के द्वारा थैलेसेमिया से पीढित बच्चों का इलाज सागरश्री हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क किया जाता है सागरश्री हॉस्पिटल में लगभग 70 बच्चे गोद लिए गए है एक बच्चे के इलाज में लगभग 4000 रूपये का खर्च आता है तथा 3 साल में सागरश्री के द्वारा लगभग 3600 मरीजों का इलाज नि:शुल्क इलाज हॉस्पिटल के द्वारा जनकल्याण में किया गया है सागरश्री हॉस्पिटल में गुरूवार के दिन आर्मी एवं पुलिसकर्मी लिए फ्री चिकित्सिकीय परामर्श प्रदान किया जाता है साथ ही साथ टी. बी से पीढित मरीजों के लिए शासन की मदद सागरश्री हॉस्पिटल में उपचार किया जाता है | कोविडकाल में सागरश्री प्रथम कोविड केयर सेंटर था सागरश्री प्रबंधन से अनूप जैन, सुधीर विश्वकर्मा, अभिनव विश्वकर्मा, आलोक जैन, ज्योति महतो, राहुल कुर्मी आदि उपस्थित थे ।

खबर गजेन्द्र ठाकुर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top