सागर युवा कांग्रेस ने संगोष्ठी कर शहीद-ए-आजम भगत सिंह राजगुरु, सुखदेव को याद किया।
सागर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी को याद करके युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देने हेतु ब्लॉक क्रमांक 03 व्लॉक अध्यक्ष अरविन्द बंटी पंथी द्वारा संत रविशंकर वार्ड में संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी एवं कार्यक्रम का आभार अभिषेक तिवारी ने किया। जिसमें सागर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि समाज को सद्भाव समरसता और देश के विकास के लिए युवाओं की अहम भूमिका होनी चाहिए। शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि आज के भारत में इतिहास को दबाया जा रहा है लोकतंत्र खतरे में है उसको बचाने के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद बंटी पंथी ने युवाओं को महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर आने का आह्वान किया बैठक में प्रमुख रूप से सागर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे जी,शहर अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी,ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद बंटी पंथी,रोहित मांडले,सौरभ खटीक,अभिषेक तिवारी,लखन पटेल,तरुण कोरी, गौरव घोषी,अंकित जैन, अंकित मिश्रा, आसिफ खान,पंकज बंसल,अमन सोनी, शुभम पटेल, सोनू कोरी,छोटा बोहत,राज कोरी,ऋषभ कोरी,अंकित पटेल, राहुल कोरी,दीपक ठाकुर,राजा, मौसम, गोबिंद, मोहन, दिनेश, प्रीतम,आदि सागर जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।