SAGAR: त्यौहार पर दामाद पहुँचा ससुराल चाय के विवाद पर सालो ने मारा जीजा को उस्तरा

ससुराल में आये जीजा को मारा सालो ने उस्तरा नुमा धारदार हथियार, विवाद आया चाय का सामने
मामला सागर के मोतीनगर थाना अन्तर्गत ,जीजा रवि उर्फ राजेश पिता बीरेंद्र अहरिवार निवासी गल्ला मंडी (मोतीनगर) आरोपी प्रदीप सुनील
विवरण- होली के दिन शाम 4 बजे -जब रवि उर्फ राजेश जब शास्त्री वार्ड (मोतीनगर) अपनी ससुराल किसी गमी ( दुख अनरव) के त्योहार के चलते पहुँचा और कुछ देर बाद जब राजेश के ससुराल पक्ष ने चाय पीने का बोला तो राजेश ने मना कर दिया बात बढ़ती गयी और ससुराल पक्ष के सुनील और प्रदीप और एक अन्य ने मिलकर घर में रखें उस्तरे नुमा धारदार हथियार से राजेश पर हमला कर दिया जिससे राजेश के कमर के नीचे पीछे का हिस्सा लहूलुहान हो गया शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है अन्य की तलाश जारी हैं।

Scroll to Top