सागर लोकायुक्त ने पटवारी को ₹10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि शिकायत सूचना के पद लोकायुक्त द्वारा जाँच की गई और आवेदक रिंकू जैन, उम्र 41 वर्ष ग्राम गैसाबाद तहसील हटा जिला दमोह ने आरोपी देवेन्द्र पटेल, पटवारी हल्का 395 गैसाबाद, जिला दमोह पर रिश्वत राशि 10,000/- (दस हजार रुपये आवेदक के प्लाट की नपती करने की एवज में मांगें जा रहे थे जिसपर आज कार्यवाही हुई हैं
पटवारी देवेंद्र पटेल ने आवेदक रिंकू जैन से अंग्रेजी शराब दुकान के पास गैसाबाद जिला दमोह पेसें देने बुलाया था जहाँ लोकायुक्त सागर ने छापा मारा और पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा
कार्यवाही टीम में- डीएसपी राजेश खेड़े ,निरीक्षक अभिषेक वर्मा, व विपुस्था स्टाफ मौजूद थे
खबर का असर.com के लिए गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212