टाटा कंपनी द्वारा पेयजल योजना के तहत फिल्टर प्लांट पर किये जाने वाले कार्यो में तेजी लाये-निगमायुक्त
सागर। नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार व निगम इंजीनियरों, टाटा कंपनी के अधिकारियों एवं एम.पी.आर.डी.सी.के इंजीनियरों के साथ राजघाट स्थित रॉ-वाटर एवं क्लीयर वाटर पम्प हाऊस का निरीक्षण करते हुये टाटा कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 24 घंटें 7 दिन पेयजल सप्लाई योजना के तहत् राजघाट में किये जाने वाले कार्यो में तेजी लाये।
निरीक्षण के दौरान श्री अहिरवार ने टाटा कंपनी द्वारा किये जा रहे फिल्टर प्लांट निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुये वहॉ सामने वाली रोड के निर्माण कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये साथ ही पुराने क्लीयर वाटर की रंगाई पुताई कराने तथा आस पास के क्षेत्र की सफाई करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने स्थल के दूसरी ओर बन रहे 2 स्लज ड्राइंग बैड के निर्माण कार्य को भी देखा जिसमें फिल्टर प्लांट में वास होने के बाद गंदे पानी को पाईप लाईन स्लज ड्राइंग बैड में भेजा जायेगा जहॉ स्लज वहीं रह जायेगा और उसका पानी साफ होकर पुनः उपयोग में आ जायेगा।
निरीक्षण के दौरान उन्होने टाटा कंपनी के अधिकारियों से अभी तक प्लांट में किये गये कार्यो की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि रा-वाटर एवं क्लीयर वाटर पम्प हाउस में स्थापित किये जाने वाले मोटर पम्पों के साथ नये स्टार्ट पैनल और एम्सपोसन ज्वाइंट, एन.आर.व्ही.और वाटर फ्लाई बाल्ब लगाये जाये, इसी प्रकार एक फाऊडेशन का कार्य जिसे टाटा कंपनी को करना है वह 15 दिन के भीतर करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुये पम्प हाउस की सुरक्षा दीवार को पक्का बनाने और मेनरोड से फिल्टर प्लांट तक बन रही सी सी रोड का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।
भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, संजय तिवारी,सहायक यंत्री संजय तिवारी, रामाधार तिवारी, टाटा कंपनी के अधिकारी एवं इंजीनियर तथा एम.पी.आर.डी.सी.के इंजीनियर उपस्थित थे।