सागर लोकायुक्त की कार्यवाही वनरक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह ने बताया कि
1.आवेदक:- हक्काई पटेल निवासी ग्राम पाठा तह हटा जिला दमोह
2.आरोपी:- जितेन्द्र पटेल वनरक्षक मडियादो
3.रिश्वत राशि:- 10,000/- दस हजार रुपये
4.विवरण:- वनविभाग के प्र क्र 116/22 मे जप्त शुदा ट्रेक्टर ट्राली को जिसे फरयादी को सुपुर्दनामे में दिया गया था उक्त के एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत राशी लेते हुये पकड़े गये
5.घटना स्थल:- आरोपी का शासकीय निवास मडियदो जिला दमोह
6.टीम:- निरीक्षक रोशनी जैन एवं निरीक्षक मंजू सिंह व विपुस्था स्टाफ ।