2 साल से फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल
सागर- बण्डा। पुलिस ने बताया – अधीक्षक सागर श्रीमान तरुण नायक के द्वारा फरार स्थाई वारंट की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, अनुविभागीय अधिकारी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में 2 वर्षो से फरार आरोपी महेश उर्फ राम सिंह दांगी पिता गोविंद सिंह दांगी उम्र 25 साल निवासी ग्राम पटवा जिसके विरूद्ध थाना बंडा में अपराध क्रमांक 138/17 धारा 323, 294, 506 भारतीय दण्ड संहिता एवम् एससी एसटी एक्ट के मामले में फरार चल रहा था जिसकी सूचना पुलिस को लगते हैं ग्राम पटौआ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
इस कार्य में- अनूप सिंह थाना प्रभारी बंडा, आरक्षक खिलान, विनोद, नीतेश द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।