औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की व्यवसायी खेती के लिए ऑनलाइन प्रषिक्षण 9 से 11 मार्च तक
सागर। आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने हेतु औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की व्यवसायिक खेती एवं प्रक्रियाकरण पर आधारित ऑनलाइन प्रषिक्षण 9 से 11 मार्च, दोपहर एक से 4 बजे तक दिया जाएगा।
प्रषिक्षण में औषधीय पौधे अश्वगंधा, सर्पगंधा, शतावर, सफेद मूसली, गिलोय, तुलसी, मोरिंगा, कोंच, पपीता तथा सुगंधीय पौधे लेमन ग्रास, पामारोजा, सिट्रोनेला, मेन्था, खस आदि की कृषि तकनीक, प्राथमिक प्रसंस्कण, उद्योग और बीजों, प्लाटिंग मटेरियल के प्राप्ति स्थलों तथा मार्केटिंग हेतु संभावित बाजार की जानकारी दी जावेगी। साथ ही होम हर्बल गार्डन स्थापना व घरेलू जड़ी बूटियों के गुणों एवं उपचार आदि के संबंध में विस्तित रूप से जानकारी प्रदाय की जावेगी।
किसान प्रषिक्षण हेतु सेडमैप के जिला समन्वयक श्री एन.एस. तोमर के मो.नं. 8319656369 पर पंजीयन 8 मार्च तक करा सकते है।