जिला न्यायालय सागर में ऑनलाईन सर्टिफाईड कॉपिंग सिस्टम प्रारंभ
सागर 26 मार्च 2022 उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर द्वारा न्यायालयों में ऑनलाईन सर्टिफाईड कॉपिंग सिस्टम प्रारंभ करने हेतु प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुक्रम में 23 मार्च जिला न्यायालय सागर में से ऑनलाईन सर्टिफाईड कॉपिंग सिस्टम प्रारंभ कर अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर ऑनलाईन सत्यापित प्रतिलिपियां प्रदान किये जाने की कार्यवाही प्रारंभ की।
जिला न्यायालय परिसर सागर में अतिसंवेदनशील साक्षी अभिसाक्ष्य केन्द्र/ Vulnerable Witnesses Deposition Centre (V.W.D.C.) के अंतर्गत जिसने 18 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो, लैंगिक हमले का आयु-निरपेक्ष पीड़ित, लैंगिक हमले का लिंग-निरपेक्ष पीड़ित, भारतीय दंड संहिता की धारा 354 एवं 377 के अंतर्गत लैंगिक हमले का आयु एवं लिंग निरपेक्ष पीड़ित, मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम, 2017 के अंतर्गत मानसिक रोग से ग्रसित साक्षी, कोई साक्षी जिसे संघ शासन की साक्षी सुरक्षा योजना, 2018 के अंतर्गत खतरे का बोध होना समझा जाए, कोई भी मूल अथवा बधिर व्यक्ति अथवा किसी अन्य अक्षमता से पीड़ित व्यक्ति जिसे न्यायालय द्वारा एक अतिसंवेदनशील साक्षी माना जाये या न्यायालय द्वारा अतिसंवेदनशील माने जाने वाले साक्षियों के कथन इस प्रकार दर्ज किये जायेगें कि अभियुक्त तथा साक्षी/पीड़ित व्यक्ति का आमना-सामना होने की स्थिति न बने।