MP: खेत मे लहलहा रहे थे अफीम के 2706 पेड पुलिस की बड़ी कार्यवाही

सागर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न गैर कानूनी धंधों के विरूद्ध अभियान में सफलताएं मिलना शुरू हो चुकी हैं इसी तारतम्य में यह बड़ी कार्यवाही सामने आई

खेत मे लहलहा रहे थे अफीम के 2706 पेड पुलिस ने की कार्यवाही
अवैध रूप से खेतों मे कर रहे थे अफीम की खेती, सागर पुलिस ने की कार्यवाही, 2 खेतों मे लगे 252 किलो वजनी कुल 2706 अफीम के पेड जप्‍त

जिला- सागर थाना – रहली
अपराध क्रमांक- 188/2022, धारा 8,18 स्‍वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985
नाम आरोपी- 1. नर्मदा कुर्मी नि0 पटना बुजुर्ग थाना रहली सागर
2, नंदकिशोर कुर्मी नि0 पटना बुजुर्ग थाना रहली सागर
जप्त सामग्री- मादक पदार्थ अफीम के 2706 पेड कुल वजन 252 किलो कीमत करीब 2 लाख रू
संक्षिप्त विवरण- पुलिस अधीक्षक सागर तरूण नायक द्वारा चलाये जा रहे अवैध जुआ सट्टा ,शराब ,मादक पदार्थ, हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत संपूर्ण जिले मे लगातार कार्यवाही जारी है इसी तारतम्‍य में दिनांक 05/03/22 को थाना रहली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि ग्राम पटना बुजुर्ग ढिकुआ हार में प्रभुदयाल कुर्मी के खेत मे अवैध रूप से अफीम के पेड लगे है सूचना प्राप्‍त होने पर तत्‍काल वरिष्‍ठ अधिकारियों को सूचित कर बताये स्‍थान पर पहुंचकर रेड किया जहां नर्मदा कुर्मी व नंदकिशोर कुर्मी के खेतों मे जाकर देखा जिनमे आजू बाजू मादक पदार्थ अफीम के छोटे बडे काफी पेड लगे मिले जिन्‍हे उखडकर वजन किया गया जो कुल 252 किलों कीमत करीब 2 लाख रू के मिले जिन्‍हे विधिवत कार्यवाही कर जप्‍त किया जाकर आरोपियो के खिलाफ धारा 8,18 स्‍वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी रहली निरी0 रोहित मिश्रा, उनि गोपाल चौधरी, उनि संजय बघेल, सउनि बाबू सिंह, प्रआर दिनेश गौतम, आर0 संजय जाट, रवि कुर्मी, सतेन्‍द्र निगम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top