होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

MP: सागर स्मार्ट सिटी में ई चालानों में गड़बड़ी महीनों से खराब पड़ा था प्रिंटर! अब भी छापे जा रहे हैं जनवरी 2022 के चालान

सागर स्मार्ट सिटी में ई चालानों में गड़बड़ी ! महीनों से खराब पड़ा था प्रिंटर,अब भी छापे जा रहे हैं जनवरी 2022 ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर स्मार्ट सिटी में ई चालानों में गड़बड़ी ! महीनों से खराब पड़ा था प्रिंटर,अब भी छापे जा रहे हैं जनवरी 2022 के चालान

मप्र(सागर)। जब से अस्तित्व में आई सागर स्मार्ट सिटी अपने उलजुलूल कामो के चलते चर्चाओं में बनी हैं कभी बनाना फ़िर तोड़फोड़ करना और फिर पुनः निर्माण से लेकर ढेरों खामियां सामने आ रही हैं इसी बीच अब ई चालान सिस्टम में खामियां उजागर होना शुरू हो गयी हैं स्मार्ट सिटी के सूत्रों से ज्ञात हुआ हैं ITMS (इंटेलीजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) का टेंडर लिए टेक्नोसिस कंपनी की खामियां सामने आ रही हैं हजारों में पेंडिंग चालान बताये जा रहे हैं जिसमें मात्र कुछ % ही प्रिंट होकर डिलीवर हो पाए हैं और यहां तक कि जनवरी 2022 के भी पेंडिंग चालान अब छापे जा रहे हैं सूत्र बताते हैं महीनों से प्रिंटर खराब पड़ा था और टेंडर कंपनी के पास अपनी खुद की प्रिंटिंग मशीन भी नही हैं !
बहरहाल एक व्यक्ति के 3-3 ई चालान भी (अलग अलग मामलों के) अब आननफानन में छापे जा रहे हैं, जिससे लोगो को खासी असुविधा होने वाली हैं,
टेंडर कंपनी की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सानू महाले से जब इस मामलें की जानकारी ली गयी तो उनका कहना था आप स्मार्ट सिटी सीईओ से जानकारी ले सकते हैं हम ने तो सभी के ई चालान घर भेजे हैं पर लोगो ने लेने से मना कर दिया था, बहरहाल डॉक घर की स्पीड पोस्ट से भेजे गए चलानो पर भी खबर का असर पड़ताल कर रहा हैं”
लोगो का कहना हैं कि अगर एक बार में ही समय पर व्यक्ति को चालान उपलब्ध हो जाता तो आगे वह सतर्क हो जाता और वह रेड लाइट जंप या नियम विरुद्ध वाहन न भी चलाता पर अब जब एक व्यक्ति के 3-3 बार गलतियों के एक मुश्त चलाता छापे जा रहे हैं और तकनीकी खराबी और इत्यादि गफलतों का हवाला दिया जा रहा हैं
बताया जा रहा है टेंडर कंपनी अपना काम ठीक ढंग से नही कर रही है तो वहीं स्मार्ट सिटी में बेठे अधिकारियों ने समय पर इस मामलें में ध्यान नही दिया जिसका परिणाम आम इंसान भुगत रहा
लंबे समय से लोगो का गुस्सा शहर में लगे हैरतअंगेज ट्रैफिक सिग्नलों पर भी फूट रहा हैं इसी कारण कभी जिला पंचायत के पास कचहरी चौराहा के ट्रैफिक सिग्नल लगाने के बाद बंद कर दिया गया इसके अलावा अब राधा तिराहा ट्रैफिक सिग्नल पर रोज लंबा जाम वहीँ मोतीनगर चौराहे पर हैरतअंगेज ट्रैफिक सिग्नल और उपनगर मकरोनिया का जंतरमंतर होता सिगनल सिस्टम लोगो की समझ से परे हैं।
चर्चाओं में बना पिलोकोठी घाट का ट्रैफिक सिग्नल– आम लोगो मे चर्चाओं का विषय बना पिलोकोठी घाट पर लगे ट्रैफिक सिग्नलों का रायता भी बड़ा फैला इसके चलते यहां के सिग्नल तो बंद कर दिये गए बाकी सिस्टम यथावत लगा हुआ है जिसमे लाखो रुपये सरकार के फूंके गए अब जानकारी लगी हैं सड़क/घाट दुबारा बनेगा फिर नए सिरे से लाखों लगाने की तैयारी में है,बताया जा रहा हैं ई सिबिलेन्स (शहर में कई जगह CCTV कैमरे) लगने का काम भी टेक्नोसिस कंपनी को ही मिला हैं ।

RNVLive

खबर गजेन्द्र ठाकुर-9302303212

Total Visitors

6188437