कोरोना के चलते सारे त्योहारों पर लगा मनहूसियत का दाग होली पर धुल गया देश भर में इतना रंग उड़ा जमकर खेली गई होली ऐसा लगा जैसे उल्लास फिर लौट आया हो इसी बीच संयुक्त राष्ट्र UN ने खुशहाल देशों की लिस्ट जारी कर डाली इसमें भारत 136 वें नंबर पर बताया गया, हमसे बेहतर हालात पड़ोसी पाकिस्तान के बताये गए हैं क्योंकि UN के मुताबिक उसकी रैंक 121 है पर UN को हालही में हुए पाकिस्तान में धमाकों में लोगो की जान जाती नही दिखी वहीँ भुखमरी तंगहाली के मामलों को भी नजरअंदाज कर दिया, तालिबान वाली अफगान सरकार ने पाकितान की अपने आधिकारिक ट्वीट से जारी घटिया गेंहू भेजना तो भारत द्वारा भेजे गए गेंहू को अच्छा करार दिया नही दिखा
बहरहाल यूक्रेन के साथ जो नाटो ने किया और कोरोना काल में WHO की कारगुजारियां जिनका पर्दाफ़ाश हो चुका हैं वह क्या अन्य देश भूल जाएंगे यह सब संगठन बेमानी से प्रतीत होने लगे हैं क्योंकि चंद देश इसके नुमाइंदे बने बेठे हैं भारत सरकार का आत्मनिर्भर भारत अभियान दूरगामी दृष्टिकोण हैं आगे इन निखट्टू संगठनों के भरोसे न रहना ही उद्देश्य मालूम होता हैं – गजेंद्र
ख़ास ख़बरें
- 10 / 09 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ में मिला पाँच-छह महीने का भ्रूण, पुलिस ने लिया मामला संज्ञान
- 10 / 09 : उड़ीसा में वैचारिक स्वच्छता अभियान का आगाज़, 17 सितम्बर को “सातवां नो एब्यूज डे” मनाने का लिया संकल्प
- 09 / 09 : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम एवं दान दाताओं के परिजनों का सम्मान समारोह
- 09 / 09 : Sagar: कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में एम्बुलेंस के पायलट द्वारा खुद पर पैट्रोल डाला गया, कलेक्टर ने घटना की उच्च स्तरीय जांच बैठाई
- 09 / 09 : रजिस्ट्री के दौरान भूमि की चतुर्सीमा में फेरबदल कर स्टाम्प शुल्क चोरी पर EOW में अपराध पंजीबद्ध
UN (संयुक्त राष्ट्र) का निखट्टूपन इस मामलें में पाकिस्तान को भारत से बेहतर बता दिया

KhabarKaAsar.com
Some Other News