कोरोना के चलते सारे त्योहारों पर लगा मनहूसियत का दाग होली पर धुल गया देश भर में इतना रंग उड़ा जमकर खेली गई होली ऐसा लगा जैसे उल्लास फिर लौट आया हो इसी बीच संयुक्त राष्ट्र UN ने खुशहाल देशों की लिस्ट जारी कर डाली इसमें भारत 136 वें नंबर पर बताया गया, हमसे बेहतर हालात पड़ोसी पाकिस्तान के बताये गए हैं क्योंकि UN के मुताबिक उसकी रैंक 121 है पर UN को हालही में हुए पाकिस्तान में धमाकों में लोगो की जान जाती नही दिखी वहीँ भुखमरी तंगहाली के मामलों को भी नजरअंदाज कर दिया, तालिबान वाली अफगान सरकार ने पाकितान की अपने आधिकारिक ट्वीट से जारी घटिया गेंहू भेजना तो भारत द्वारा भेजे गए गेंहू को अच्छा करार दिया नही दिखा
बहरहाल यूक्रेन के साथ जो नाटो ने किया और कोरोना काल में WHO की कारगुजारियां जिनका पर्दाफ़ाश हो चुका हैं वह क्या अन्य देश भूल जाएंगे यह सब संगठन बेमानी से प्रतीत होने लगे हैं क्योंकि चंद देश इसके नुमाइंदे बने बेठे हैं भारत सरकार का आत्मनिर्भर भारत अभियान दूरगामी दृष्टिकोण हैं आगे इन निखट्टू संगठनों के भरोसे न रहना ही उद्देश्य मालूम होता हैं – गजेंद्र
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : रेल्वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ किए गए आर.ओ.बी. निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने दिए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश
- 18 / 07 : रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू
- 18 / 07 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने
- 18 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर सड़को से गोवंश हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
- 18 / 07 : संयुक्त संचालक के द्वारा छिरारी सहित अन्य दो विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
UN (संयुक्त राष्ट्र) का निखट्टूपन इस मामलें में पाकिस्तान को भारत से बेहतर बता दिया
KhabarKaAsar.com
Some Other News